IPL 2025: जीत के बाद भी MI जहां की तहां, अंकतालिका में बदली सिर्फ नेट रन रेट

134
IPL 2025 points table, no changes after mi's win, difference in net run rate only, rohit sharma, hardik pandya, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 का लगभग आधा सफर गुजर चुका है और हर टीम का खाता खुल चुका है। साथ ही हर टीम को कम से कम एक हार मिल ही चुकी है। इसका असर अब पॉइंट्स टेबल पर दिखने लगा है, जहां ऊपर से लेकर नीचे तक कड़ी टक्कर होने लगी है। जहां टॉप-4 की टीमें एक समान नंबर के साथ डटी हुई हैं, तो वहीं आखिरी 4 टीमें भी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई हैं। इसी होड़ में मुंबई इंडियंस ने थोड़ी सी बढ़त हासिल कर ली है। मुंबई ने अपने सातवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराते हुए खाते में 2 पॉइंट्स और जोड़ लिए हैं लेकिन इसके बावजूद टीम को पोजिशन में कोई फर्क नहीं आया है।

मुंबई इंडियंस को मिली तीसरी जीत

IPL 2025 में बीती रात वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया। इस मैच में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी की। लेकिन धीमी पिच पर उसके विस्फोटक बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके और टीम 162 रन ही बना सकी। मुंबई ने हर बल्लेबाज की छोटी लेकिन तेज पारियों के दम पर इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही मुंबई को 7 मैच में तीसरी जीत मिली, जबकि सनराइजर्स की इतने ही मैच में ये पांचवी हार थी।

मुंबई की जीत के बाद भी नहीं बदली अंकतालिका

आईपीएल के 33वें मैच के नतीजे के बावजूद पॉइंट्स टेबल की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई इंडियंस के खाते में 7 मैच के बाद अब 6 पॉइंट्स हो गए हैं लेकिन टीम अभी भी 7वें स्थान पर ही मौजूद है। नेट रनरेट के कारण वो कोलकाता नाइट राइडर्स से आगे नहीं निकल पाई। दूसरी ओर सनराइजर्स ने 2 पॉइंट्स हासिल करने का मौका गंवा दिया। लेकिन, उसकी जगह में भी अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है और टीम IPL 2025 में 7 मैच में 4 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर ही मौजूद है। यानि आखिरी स्थान पर अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स है, जबकि पहले स्थान पर सबसे ज्यादा 10 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स बैठी हुई है।

RCB vs PBKS: घर में जीत को तरस रही बेंगलुरू, टक्कर देने को पंजाब भी तैयार

आज दोनों टीमों के पास नं. वन बनने का मौका

मुंबई और सनराइजर्स की स्थितियों पर भले ही कोई फर्क ना पड़ा हो लेकिन आज होने वाला मैच पॉइंट्स टेबल की तस्वीर बदल सकता है। IPL 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। ये दोनों टीम टॉप-4 में मौजूद हैं और दोनों के 8-8 पॉइंट्स हैं। दोनों के पास नंबर-1 बनने का मौका है। बेंगलुरु इसके ज्यादा करीब है। फिलहाल तीसरे नंबर पर मौजूद बेंगलुरु अगर ये मैच जीती है तो 10 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 बन सकती है। आरसीबी (0.672) का नेट रनरेट दिल्ली कैपिटल्स (0.744) के बेहद करीब है। वहीं चौथे नंबर पर मौजूद पंजाब (0.172) अगर जीतती है तो उसकी दावेदारी भी मजबूत हो सकती है। हालांकि, रनरेट में वो काफी पीछे है। लेकिन टीम कम से कम दूसरे नंबर तक पहुंच सकती है।