Ishan Kishan बने हैदराबाद के लिए बोझ, अब प्लेइंग इलेवन में बने रहने पर संकट

172
Ishan Kishan flop show for Hyderabad, poor performance, MI vs SRH, IPL 2025, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। Ishan Kishan ने IPL 2025 का आगाज़ बेहद शानदार अंदाज़ में किया था। उन्होंने पहले ही मुकाबले में 106* रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस प्रदर्शन के बाद ऐसा लगा कि किशन पूरे सीजन में SRH के लिए मैच विनर साबित होंगे। लेकिन इसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह खामोश हो गया। ईशान (Ishan Kishan) के इस खराब प्रदर्शन का सीधा असर हैदराबाद के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। 7 मैचों में 5 हार के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर है। ऐसे में अब ये देखना अहम होगा कि क्या हैदराबाद की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी।

RCB vs PBKS: घर में जीत को तरस रही बेंगलुरू, टक्कर देने को पंजाब भी तैयार

6 मैच, सिर्फ 32 रन – निराशाजनक आंकड़े

शानदार शतक के बाद Ishan Kishan अगले 6 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे।

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए।

  • दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 2-2 रन बनाए।

  • गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 17 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 रन का योगदान दिया।

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो केवल 2 रन ही बना सके।

इन आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि किशन का खराब फॉर्म SRH के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है।

MI vs SRH : गिरते-पड़ते मिली मुंबई को जीत, हैदराबाद को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में Ishan Kishan IPL 2025 Price के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर 11.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे। किशन इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे थे, जहां उन्होंने 89 मैचों में 2,325 रन बनाए थे। लेकिन SRH के लिए उनका योगदान सिर्फ पहले मैच तक सीमित रह गया।

Kanni Thahryamal Trophy : माय ऑन स्कूल ने सेंट एंसलम को रौंदा, संस्कार ने सेंट जेवियर को दी शिकस्त

टीम की हार में Ishan Kishan का बड़ा हाथ

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक 7 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 5 में उसे हार मिली है। ऐसे में बल्लेबाज़ी क्रम में सबसे अहम खिलाड़ी माने जा रहे Ishan Kishan की लगातार नाकामी टीम के लिए एक बड़ी चिंता बन चुकी है। अब तक उनके कुल 138 रन में से 106 रन एक ही पारी में आए हैं। बाकी मैचों में वह पूरी तरह नाकाम रहे हैं।

Women’s Kabaddi World Cup 2025 बिहार में 1 जून से, 14 देशों में खिताबी भिड़ंत

Ishan Kishan के फैंस का भरोसा टूटा, सवाल खड़े

SRH ने किशन से जिस तरह की उम्मीदें लगाई थीं, वो अब पूरी होती नहीं दिख रहीं। क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस दोनों ही सवाल उठा रहे हैं कि क्या किशन को अभी भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए? टीम को अगर वापसी करनी है, तो टॉप ऑर्डर से दमदार प्रदर्शन की ज़रूरत है और उसके लिए Ishan Kishan का फॉर्म में लौटना बहुत ज़रूरी है।