IPL 2025: गुजरात की जीत से आरसीबी को नुकसान, पर्पल-ऑरेंज कैप की रेस भी तेज

121
IPL 2025 points table, rcb lost 2nd position after gt win, mo. Siraj joins purple cap race
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 में अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। वहीं अब दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम पहुंच गई है। गुजरात की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ महत्वपूर्ण 2 अंक बटोरे। अब उनके 4 मैचों में तीन जीत के बाद 6 अंक हो गए हैं, जिसमें उनका नेट रनरेट 1.031 का हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जो पहले ही प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर थी उनका नेट रनरेट अब और भी खराब हो गया है।

गुजरात की जीत से आरसीबी को हुआ नुकसान

गुजरात टाइटंस को मिली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम जो पहले दूसरे नंबर पर काबिज थी वह अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। आरसीबी ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने जहां 2 में जीत दर्ज की है तो वहीं एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, आरसीबी की टीम का नेट रनरेट 1.149 का है। वहीं चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है जो अब तक तीन मुकाबले खेलने के साथ 2 को जीत चुकी हैं, जिसमें उनका नेट रनरेट 0.074 का है।

केकेआर और लखनऊ इस नंबर पर काबिज

IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 4 में से 2 मैच जीते हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं। जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम भी 4 मैचों में 2 जीत के साथ छठे पायदान पर काबिज है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस सीजन मिली 5 मैचों में से चौथी हार के चलते उनके लिए अब प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते काफी मुश्किल भरे जरूर हो गए हैं। केंरकांरकसांसकंसक अंकतालिका में उनका नेट रनरेट भी -1.629 का हो गया है।

पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हुए मो. सिराज

हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज IPL 2025 की पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं। वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अभी पर्पल कैप सीएसके के नूर अहमद के पास है, जिन्होंने अभी तक 10 विकेट लिए हैं।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

नूर अहमद: 10

मिचेल स्टार्क: 9

मोहम्मद सिराज: 9

खलील अहमद: 8

साईं किशोर: 8

MI vs RCB: आज मैदान पर होंगे ‘रोको’, बुमराह की वापसी से मुंबई मजबूत; रोहित की फिटनेस पर सवाल

IPL 2025 की ऑरेंज कैप निकोलस पूरन के पास

निकोलस पूरन: 201

साईं सुदर्शन: 191

मिशेल मार्श: 184

सूर्यकुमार यादव: 171

जोस बटलर: 166