नई दिल्ली:IPL 2025 से पहले BCCI ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे कई फ्रेंचाइजी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। नए नियमों के तहत टीमों को चोटिल खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ी शामिल करने में सख्त नियमों का पालन करना होगा। हाल ही में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स ने इन नियमों के तहत रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल किया है।
IPL 2025 से पहले प्लेयर रिप्लेसमेंट के नियमों में अहम बदलाव किए गए हैं। अब टीमों को चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर रिप्लेसमेंट लेने के लिए अधिक समय मिलेगा। पहले यह सीमा 7 मैचों तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 12 मैचों तक कर दिया गया है। हालांकि, इसके साथ कुछ सख्त शर्तें भी लागू की गई हैं।
✅ रिप्लेसमेंट की बढ़ी समयसीमा: फ्रेंचाइजी अपने 12वें मैच तक चोटिल खिलाड़ी की जगह रिप्लेसमेंट ले सकती हैं। ✅ BCCI की मेडिकल पुष्टि अनिवार्य: चोटिल खिलाड़ी को पूरे सीजन के लिए बाहर माना जाएगा, जिसकी पुष्टि BCCI के नामित डॉक्टर द्वारा की जानी चाहिए। ✅ केवल रजिस्टर्ड प्लेयर पूल से रिप्लेसमेंट: नया खिलाड़ी सिर्फ उन्हीं प्लेयर्स में से चुना जा सकता है, जो इस सीजन के रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल में शामिल हों। ✅ वेतन सीमा पर प्रभाव: रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की लीग फीस टीम की मौजूदा वेतन सीमा में शामिल नहीं होगी। हालांकि, अगर उस खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट अगले सीजन तक बढ़ाया जाता है, तो उसकी फीस को वेतन सीमा में गिना जाएगा। ✅ अधिकतम स्क्वाड साइज: रिप्लेसमेंट के बावजूद टीम में कुल खिलाड़ियों की संख्या 25 से अधिक नहीं हो सकती। ✅ सीजन में दोबारा खेलने की अनुमति नहीं: चोटिल होने के बाद बाहर हुआ खिलाड़ी मौजूदा सीजन में वापसी नहीं कर सकेगा।
क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने वाला है! इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, और इस मेगा टूर्नामेंट का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। इस बार IPL 2025 का ओपनिंग मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में गत विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। इस बहुप्रतीक्षित भिड़ंत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में होगी, जहां फैंस को क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।