अहमदाबाद। IND vs ENG : 3 वनडे मैचों की IND vs ENG सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हांसिल कर चुकी है। ऐसे में तीसरे मुकाबले के परिणाम से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये आखिरी वनडे मुकाबला भारत को खेलना है। लिहाजा टीम इंडिया इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी।
कप्तान रोहित शर्मा आज प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रयोग कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भी रोहित परफेक्ट टीम कॉम्बिनेशन की तलाश में होंगे। अहमदाबाद में भारत ने अपना आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के रूप में खेला था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां वनडे में पहली बार इंग्लैंड और भारत आमने-सामने होंगे।
Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया को झटका, बुमराह की भरपाई मुश्किल
IND vs ENG : मैच विवरण
- तारीख: 12 फरवरी 2025
- स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- टॉस का समय: दोपहर 1:00 बजे
- मैच प्रारंभ: दोपहर 1:30 बजे
लाइव प्रसारण:
- टीवी चैनल: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: डिज़्नी+ हॉटस्टार
- फ्री टू एयर: डीडी स्पोर्ट्स
Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान में फिर बवाल, स्टेडियम में फ्लड लाइट्स पर विवाद
रोहित और विराट बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
-
विराट कोहली: 14,000 वनडे रन से 89 रन दूर हैं। अगर वे यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
-
रोहित शर्मा: 11,000 वनडे रन से 13 रन दूर हैं। यदि वे यह आंकड़ा पार करते हैं, तो वे वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
IPL 2025 : आने वाला है आईपीएल का शेड्यूल, दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को बड़ा झटका!
टीम इंडिया में हो सकते हैं दो बदलाव
भारतीय कप्तान अपनी बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट करने के लिए लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को आखिरी वनडे में खिला सकते हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में भारत के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्हें मोहम्मद शमी या हर्षित राणा की जगह मौका मिल सकता है। वहीं टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी मौका दे सकती है।
शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल-जडेजा
शुभमन की लगातार 2 फिफ्टी भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने दोनों मैच में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने पहले मैच में 87 और दूसरे मैच में 60 रन बनाए थे। गिल सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो चुकी है। उन्होंने बाराबाती स्टेडियम में 90 बॉल पर 119 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस IND vs ENG सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने दोनों वनडे में 3-3 विकेट लिए। वहीं पहले वनडे से डेब्यू करने वाले हर्षित राणा भारत के लिए इम्पैक्ट प्लेयर साबित हुए हैं। उन्होंने पहले मैच में 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
IND vs ENG : कटक वनडे में रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
पिच धीमी, टॉस का रोल अहम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हमेशा से धीमी रही है, जिससे स्पिनरों को फायदा होता है। हालांकि, IPL के पिछले सीजन में यहां खूब रन बने हैं। दर्शकों को हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 243 है। अहमदाबाद में कुल 31 वनडे मुकाबले खेले गए। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 15 और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली ने 16 मैच अपने नाम किए। भारत ने यहां कुल 20 वनडे खेले हैं, जिनमें से उसने 11 जीते और 9 हारे। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार भी शामिल है। इंग्लिश टीम ने यहां 4 मैच खेले, जिसमें से उन्होंने 3 जीते और 1 गंवाया।
IPL- बिकेगी गुजरात टाइटंस, टोरेंट ग्रुप खरीदेगा मालिकाना हक, लगभग 7 हजार करोड़ की डील संभव
IND vs ENG: पॉसिबल प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी/अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड।