कटक। IND vs ENG : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। रविवार को दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। इसी के दम पर भारत ने मैच 4 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित अब 50 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय बन गए। इस मामले में शीर्ष पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम दर्ज है।
𝙄. 𝘾. 𝙔. 𝙈. 𝙄
1⃣1⃣9⃣ Runs
9⃣0⃣ Balls
1⃣2⃣ Fours
7⃣ SixesCaptain Rohit Sharma dazzled and how! ✨ ✨
Relive that stunning 𝗧𝗢𝗡 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank https://t.co/0cabujjxah
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
रविवार को खेले गए IND vs ENG मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में टीम इंडिया ने छह विकेट गंवाकर 308 रन बनाए और चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
IND vs ENG : रोहित ने दर्ज किया बड़ा कीर्तिमान
इस IND vs ENG मैच में जीत के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। 50 वनडे मैचों के बाद वह सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में विविएन रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से तीसरे कप्तान बन गए। उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने 36 वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस मामले में शीर्ष पर सी लॉयड (वेस्टइंडीज), रिकी पॉटिंग (ऑस्ट्रेलिया) और विराट कोहली (भारत) मौजूद हैं। तीनों ने बतौर कप्तान 39 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई। दूसरे स्थान पर 37 मैचों में जीत के साथ हैन्सी क्रोनिये का नाम दर्ज है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 37 वनडे मैचों में जीत दिलाई थी। चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही शॉन पोलॉक हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को 34 मुकाबले जिताए।
Rohit Sharma led from the front with an outstanding 💯 in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England in Cuttack! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UIUHEtfSfb
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
रोहित का वर्ल्ड कप के बाद पहला शतक
भारतीय कप्तान Rohit Sharma चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौट आए हैं। पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित का बल्ला कटक में जमकर गरजा। IND vs ENG दूसरे वनडे मैच में रोहित ने पहले 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, फिर इसे शतक में बदलने में ज्यादा देर नहीं लगाई। रोहित के बल्ले से शतकीय पारी देखने का इंतजार प्रशंसकों को लंबे समय से था जो आखिरकार रविवार को पूरा हुआ। उन्होंने 76 गेंदों पर शतक लगाया। रोहित का वनडे में यह 32वां शतक है।
ICC Awards : अर्शदीप सिंह बने 2024 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 खिलाड़ी
रोहित के बल्ले से वनडे में पिछला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्तूबर 2023 को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप के मुकाबले में निकला था। रोहित ने उस वक्त 84 गेंदों पर 131 रन बनाए थे। इसके बाद से रोहित ने 13 पारियां खेली, लेकिन वह शतक नहीं लगा पाए थे। रोहित ने वनडे में शतक लगाने का सूखा खत्म किया और 16 महीने बाद उनके बल्ले से सैकड़ा निकला। रोहित 90 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने अपना शिकार बनाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड को घर में हराई 7वीं सीरीज
दूसरे IND vs ENG वनडे में जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड पर घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीत ली है। इसके अलावा विश्व कप 2023 के बाद से वनडे में यह इंग्लैंड की लगातार चौथी हार है। वहीं, पिछले 10 वर्षों में भारत के खिलाफ सफेद गेंद प्रारूप में यह इंग्लैंड की 10 मैचों में से नौवीं शिकस्त है। 300+ स्कोर करने के बाद इंग्लैंड को 28वीं बार हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम ने 99 दफा वनडे में 300 से ज्यादा स्कोर खड़ा किया है।