कोलकाता। Mohammed Shami update : मोहम्मद शमी… एक ऐसा खिालाड़ी, जिसे वापस टीम इंडिया का हिस्सा बनते हुए देखने का इंतजार हर इंडियन क्रिकेट फैन कर रहा है। लेकिन पिछले 432 दिनों का ये इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया, तो सभी को लगा कि शमी मैदान पर उतरेंगे। लेकिन पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो शमी का नाम उसमें शामिल नहीं था। लिहाजा फैंस में मायूसी है लेकिन बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक अपडेट अभी तक नहीं दी है। इसीलिए पहले मैच में Mohammed Shami का नहीं खेलना टीम की रणनीति भी हो सकती है। अब उम्मीद यही है कि दूसरे टी20 में शमी प्लेंइग इलेवन में शामिल होंगे।
IND vs ENG : अभिषेक की सूनामी में उड़ा इंग्लैंड, पहला टी20 मैच 7 विकेट से जीता भारत
ऐसे बदलता गया माहौल
12 जनवरी को ख़बर आई कि Mohammed Shami इंग्लैंड के खि़लाफ़ होने वाली टी20 सीरीज़ का हिस्सा होंगे। उसके बाद जब चैंपियंस ट्रॉफ़ी और इंग्लैंड के खि़लाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भी उन्हें चुन लिया गया। कोलकाता में होने ट्रेनिंग सेशन में शमी ने जम कर घंटे भर से ज्यादा गेंदबाज़ी की। कुल मिला कर संकेत यह मिल रहे थे कि शमी पहला टी20 खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी मैच की पूर्व संध्या शमी के वापसी के बारे में बात की थी और कहा था कि शमी ने जिस तरह से वापसी की है, उससे वह काफ़ी ख़ुश हैं।
Arshdeep Singh ने रचा इतिहास… बुमराह और हार्दिक को छोड़ा पीछे
सूर्या ने दिए थे खेलने के संकेत
मोहम्मद शमी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा,
’टीम में एक अनुभवी गेंदबाज़ का वापस आना, हम सभी के लिए एक अच्छी बात है। शमी काफ़ी समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं लेकिन उन्होंने जिस तरह की वापसी की है, उससे मैं काफ़ी खु़श हूं। उनकी इस वापसी को सफर को मैंने काफ़ी क़रीब से देखा है, और मुझे पता है कि उन्होंने इस चीज़ के लिए कितनी मेहनत की है।’
Steve Smith फिट, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संभालेंगे टीम की कमान
अभ्यास के दौरान स्ट्रैप लगाकर उतरे थे Mohammed Shami
पहले दिन अभ्यास के दौरान Mohammed Shami ने बाएं घुटने पर एक स्ट्रैप लगाई हुई थी। हालांकि ऐसा नहीं था कि उससे शमी किसी तरह की तकलीफ़ में दिखे थे। उस दिन उन्होंने तीन अलग-अलग स्पैल में एक घंटे से ज़्यादा की गेंदबाज़ी की थी। हालांकि दूसरे दिन जब भारतीय टीम अभ्यास करने आई तो शमी ने सिर्फ़ वॉर्म अप किया और कोई अभ्यास नहीं किया। मैच की पूर्व संध्या उन्होंने थोड़ा मोड़ा अभ्यास किया और मैच वाले दिन जब वह अभ्यास करने आए तो उनके दोनों पैरों में स्ट्रेप लगी हुई थी।