दुबई। Steve Smith : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ी राहत मिली है। टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ फिट हो गए हैं। Steve Smith और पूरी टीम उनकी इंजरी को लेकर चिंतित थी। लेकिन अब डॉक्टर्स की सलाह पर स्मिथ दुबई में चल रहे टीम के शिविर के साथ जुड़ गए हैं। उनका सीरीज में खेलना तय हो गया है।
Steve Smith on his big injury scare at the BBL last week. https://t.co/IS2lsaqC9d #SLvAUS pic.twitter.com/9WEElrSwYa
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 22, 2025
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान पेट कमिंस पितृत्व अवकाश पर गए हैं। इस कारण स्मिथ को श्रीलंका के खि़लाफ़ गॉल में होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम की कमान सौंपी गई थी। इसी बीच खबर आई कि बीबीएल में थ्रो करने के दौरान स्मिथ की कोहनी में दर्द उभर आया है। इसके बाद उनके श्रीलंका सीरीज खेलने पर सवाल उठ गए थे। लेकिन अब स्मिथ को टीम कैंप के साथ जुड़ने की इजाजत मिल गई है। स्मिथ को 2019 में कोहनी की लिगामेंट सर्जरी करानी पड़ी थी। अब यही दर्द एक बार फिर उभर आया था।
ICC Rankings : टेस्ट में बेस्ट जसप्रीत बुमराह, रैंकिंग में टॉप पर
स्कैन से पता चला, लिगामेंट ठीक है
Steve Smith ने इस बारे में बताया,
“यह उसी तरह का दर्द था जो मुझे 2019 में लिगामेंट के टूटने के दौरान हुआ था इसलिए मैं चिंतित था। लेकिन सौभाग्य से मुझे स्कैन के बाद पता चला कि मेरा लिगामेंट ठीक है। मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आया है और लिगामेंट के छोटे से हिस्से में हरकत है।”
भले ही स्मिथ को कोहनी में गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन वह फ़ील्ड में अधिकतर समय कैचिंग फ़ील्डर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं ताकि उन्हें गेंद को अधिक थ्रो नहीं करना पड़े। स्मिथ ने कहा, ’जहां तक बल्लेबाज़ी का सवाल है मैं बल्लेबाज़ी करने में सहज हूं और टेप की सहायता से बल्लेबाज़ी कर पाऊंगा।’
Team India : भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी टूटेंगे रनों के कई रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ बनाएंगे 10 हजार रनों का रिकॉर्ड
स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट में 9999 रन हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में वो 10 हजार रनों के आंकड़े से चूक गए थे। लिहाजा अब श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में वो इस रिकॉर्ड को पूरा करना चाहेंगे। चोटिल मैट कुहनेमन को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का दल दुबई में एकत्रित हो चुका है। वेबस्टर और मिचेल स्टार्क, स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया के दल से जुड़े हैं। श्रीलंका की परिस्थितियों के हिसाब से अभ्यस्त होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल दुबई में आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहा है।
IND vs ENG : पहला टी20 आज, कोलकाता में बरसेंगे रन, संजू-रिंकू पर रहेंगी फैंस की नजरें
टीम स्पिन का अभ्यास कर रही है: Steve Smith
Steve Smith ने कहा, ’मैं देख रहा था कि वहां स्पिन में मिश्रण के साथ साथ उछाल भी प्राप्त हो रही थी। यही वजह है कि हम दुबई में हैं ताकि यहां हमारे खिलाड़ी इस सप्ताह उन परिस्थितियों के लिए अभ्यस्त हो सकें और अपना गेम प्लान तैयार करने के साथ ही दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।’ टीम के एक अन्य खिलाड़ी कुहनेमन की उपलब्धता अगले कुछ दिनों में स्पष्ट हो पाएगी। बीबीएल में पिछले सप्ताह दायां अंगूठा चोटिल होने के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।