IND vs ENG : पहला टी20 आज, कोलकाता में बरसेंगे रन, संजू-रिंकू पर रहेंगी फैंस की नजरें

0
179
IND vs ENG
Advertisement

कोलकाता। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया वापस अपने फेवरेट प्रारूप पर लौट रही है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम IND vs ENG टी20 सीरीज में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी। टीम इंडिया ने पिछली 3 टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आक्रामक रूख दिखाया है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजों की भरमार शामिल की है।

Jos Buttler बीसीसीआई की गाइड लाइन से सहमत नहीं, कहा- परिवार का साथ जरूरी

भारत का पिछला प्रदर्शन बेहतर

टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय में टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले गत नवंबर में साउथ अफ़्रीका को उसके घर में 4-1 से मात दी। वहीं इंग्लैंड भी नवंबर महीने में वेस्टइंडीज़ को पांच मैचों की सीरीज़ में 3-1 से हरा चुकी है। भारत और इंग्लैंड का टी20 में आखिरी बार आमना-सामना पिछले साल T20 World Cup 2024 के सेमीफ़ाइनल में हुआ था। जहां भारतीय टीम को 68 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी। वहीं इस प्रारूप में जुलाई 2022 के बाद पहली बार दोनों टीमों आपस में कोई द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेंगी। लिहाजा इस IND vs ENG सीरीज में टीम इंडिया अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

IND vs ENG 1st T20 : इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, टीम इंडिया का इंतजार

कैसा है पिच का मिजाज

कोलकाता की पिच हमेशा से बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जाती है। IPL 2024 के दौरान 262 रनों का लक्ष्य इस मैदान पर हांसिल किया जा चुका है। ऐसे में सपाट पिच, ओस गिरने की भरपूर संभावना और दो मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम वाली टीमों के बीच रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही दोनों टीमें जब इस मैदान पर अभ्यास कर रही थीं, तब ओस का प्रभाव साफ़ देखेने को मिल रहा रहा था। पहले बल्लेबाजी करना इस मैदान पर समान्यतौर पर ज्यादा आसान रहता है।

Virat Kohli भी खेलेंगे रणजी, रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम का बनेंगे हिस्सा

बेन डकेट और फिल सॉल्ट इंग्लैंड के ओपनर

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने बताया कि बेन डकेट और फ़िल सॉल्ट पारी की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही इस IND vs ENG सीरीज में सॉल्ट ही विकेटकीपिंग भी करेंगे। बटलर का फोकस सिर्फ कप्तानी पर होगा। टीम में गेंदबाज़ी आक्रामण की कमान जोफ़्रा आर्चर और मार्क वुड संभालेंगे। साल्ट आईपीएल में कोलकाता की तरफ से खेलते हैं। ऐसे में उन्हें इस मैदान की पूरी समझ है। IPL 2024 में सॉल्ट का बल्ला खूब चल चुका है।

IND vs ENG : पहला टी20 कल ईडन गार्डन्स में, Team India बरकरार रखेगी जीत का सिलसिला!

भारत की नजरें संजू, रिंकू और शमी पर

टीम इंडिया के फैंस की नजरें इस IND vs ENG मैच में संजू सैमसन, रिंकू सिंह और मोहम्मद शमी पर होंगी। भारत के स्टार पेसर मोहम्मद शमी की वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम में वापसी हुई है। फैंस को उम्मीद है कि शमी उसी कातिलाना अंदाज में गेंदबाजी करेंगे, जो उन्होंने वर्ल्ड कप में की थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी उम्मीद जताई है कि रिंकू सिंह के बल्ले से कोलकाता में रनों की बारिश होगी। वहीं टीम के की फैक्टर बन सकते हैं संजू सैमसन। संजू टी20 प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश के खि़लाफ़ घरेलू सीरीज़ में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ़्रीका में भी सैमसन दो शतक के साथ दूसरे टॉप स्कोरर थे। पिछली 9 टी20 पारियों में सैमसन के नाम 193 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से 366 रन हैं।

IPL 2025 : ऋषभ पंत होंगे लखनऊ के नए कप्तान, अगले सीजन में संभालेंगे कमान

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फ़िल सॉल्ट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेकॉब बेथेल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ़्रा आर्चर, आदिल रसीद, मार्क वुड

भारत संभावित एकादश

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/ रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती