Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, शुभमन उपकप्तान, बुमराह भी खेलेंगे

0
518
Champions trophy
Advertisement

मुंबई। Champions Trophy 2025 के लिए BCCI ने शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा को ही सौंपी गई है। जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो गई है। शमी चोट की वजह से नवंबर, 2023 से टीम से बाहर थे। बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 मेंबर्स स्क्वॉड की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर मौजूद रहे।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होना है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

Champions Trophy 2025 : के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

Champions Trophy : टीम इंडिया का ऐलान आज, शमी की वापसी तय, बुमराह-कुलदीप पर संशय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीमें और ग्रुप

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड

ग्रुप बी: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका

Champions Trophy 2025 : ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच Champions Trophy में होने वाले मुकाबले को लेकर हमेशा उत्सुकता और रोमांच रहता है। इस बार दोनों टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं, जिससे ग्रुप स्टेज में ही इनका आमना-सामना तय है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
  • भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
  • टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 में आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है, और ग्रुप चरण में 12 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। भारत और पाकिस्तान का यह मैच टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षणों में से एक रहेगा।

Rinku Singh को मिल गई दुल्हनिया ! सपा सांसद प्रिया से रिश्ते की खबर, पिता ने बताई सच्चाई

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल

तारीख मैच ग्रुप/स्टेज समय वेन्यू
19 फरवरी, बुधवार पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ग्रुपA दोपहर 2:30 बजे नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवार भारत बनाम बांग्लादेश ग्रुप A दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवार अफ़ग़ानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका ग्रुप B दोपहर 2:30 बजे नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवार ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ग्रुप B दोपहर 2:30 बजे गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप A दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवार बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड ग्रुप A दोपहर 2:30 बजे रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवार ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीका ग्रुप B दोपहर 2:30 बजे रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवार अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड ग्रुप B दोपहर 2:30 बजे गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवार पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश ग्रुप A दोपहर 2:30 बजे रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान ग्रुप B दोपहर 2:30 बजे गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवार इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका ग्रुप B दोपहर 2:30 बजे नेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार भारत बनाम न्यूजीलैंड ग्रुप A दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवार सेमीफाइनल 1 सेमीफाइनल दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार सेमीफाइनल 2 सेमीफाइनल दोपहर 2:30 बजे गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवार विजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2 फाइनल दोपहर 2:30 बजे गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम