मुंबई। Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड अभी सामने नहीं आई है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 8 में से 6 टीमों ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जबकि भारत और पाकिस्तान ने आईसीसी से 19 जनवरी तक का समय मांगा है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हैं। टीम में कुछ बदलाव जरूर होंगे लेकिन आखिरी मुहर BCCI लगाएगी। ऐसे में आज इस खबर में हम टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालते हैं।
Champions Trophy 2025 का टिकट सिर्फ 310 रुपए में, लीक हुई PCB की लिस्ट
बुमराह की एंट्री फिटनेस पर निर्भर, शमी की वापसी तय
टीम के स्टार गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के Champions Trophy 2025 के ग्रुप स्टेज के मैच खेलने पर संशय है। बुमराह चोटिल हैं और उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर उनके टूर्नामेंट में खेलने का निर्णय होगा। मोहम्मद शमी ने इंजरी से उबरने के बाद अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी की वापसी तय है। वहीं कुलदीप यादव ने भी पिछले दिनों सर्जरी कराई थी। ऐसे में बुमराह और यादव का सिलेक्शन मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
Vijay Hazare Trophy : फाइनल में कर्नाटक, देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारी
टीम इंडिया के खिलाड़ी वनडे से दूर
भारत ने 2023 का वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद 6 ही वनडे खेले। इनमें भी सीनियर प्लेयर्स महज 3 मैचों का ही हिस्सा रहे। भारत ने वर्ल्ड कप में फाइनल को छोड़कर सभी मैच जीते थे। टूर्नामेंट के बाद हुए इतने कम मैचों को देखते हुए लगता है कि Champions Trophy 2025 की टीम भी वनडे वर्ल्ड कप टीम की तरह ही रहेगी। वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।
हालांकि, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशान, शार्दूल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन इस टीम से बाहर हो सकते हैं। अश्विन रिटायर हो चुके हैं, वहीं शार्दूल को गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से टीम में नहीं चुना गया। दूसरी ओर सूर्या और ईशान खराब फॉर्म और व्यवहार के कारण वनडे टीम से अपना पत्ता कटवा चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को इन्हीं प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट ढूंढने के लिए ज्यादा दिमाग खपाना होगा।
IND-W vs IRE-W : तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड का 3-0 से सफाया
रोहित-शुभमन की जोड़ी करेगी ओपनिंग
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी Champions Trophy 2025 में ओपनिंग करते दिख सकती है। दोनों ने 2023 से 25 मैचों में 72.16 की औसत से 1732 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। पिछले 2 साल में दोनों से ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप रन किसी और जोड़ी ने नहीं बनाए। इनके बैकअप के लिए यशस्वी जायसवाल का नाम भी तय है। हालांकि, उन्होंने अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। टीम के परमानेंट विकेटकीपर बैटर केएल राहुल भी बैकअप ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं।
ICC Rankings : वनडे में बुमराह 7वें स्थान पर, टेस्ट-टी20 में बदलाव नहीं
मिडिल ऑर्डर में कोहली-श्रेयस
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली Champions Trophy 2025 में नंबर-3 पोजिशन पर अपनी जगह बरकरार रखेंगे। उन्होंने आईसीसी के पिछले वनडे टूर्नामेंट में 3 शतक लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्हें नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर का साथ मिलेगा, जिनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है।
IND-W vs IRE-W : टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, स्मृति मंधाना का सबसे तेज शतक
Champions Trophy 2025 : विकेटकीपर राहुल पहली पसंद
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल Champions Trophy 2025 में टीम की पहली पसंद हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप की 10 टीमों में बेस्ट विकेटकीपर बैटर भी थे। फाइनल को छोड़ दें तो उन्होंने बाकी मैचों में कई अहम पारियां भी खेली थीं। हालांकि, टीम को राहुल का बैकअप भी चाहिए, क्योंकि ज्यादातर टीमें कम से कम 2 विकेटकीपर तो अपने स्क्वॉड में लेकर चलती हैं। ऐसे में राहुल के सहयोग के लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत का नाम देखने को मिल सकता है। पंत अब तक 31 वनडे में 33.50 की औसत से 871 रन बना चुके हैं। वहीं सैमसन के नाम 16 वनडे में 56.66 की औसत से 510 रन हैं। सैमसन के साथ पॉजिटिव बात यह भी है कि उन्होंने पिछले 3 महीने में इंटरनेशनल व्हाइट बॉल क्रिकेट में 3 शतक लगाए हैं।
BCCI सख्ती के मूड में, टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर लागू होंगी बंदिशें
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक-जडेजा
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या टीम की पहली पसंद हैं। जडेजा नंबर-6 पर बैटिंग करने के साथ 10 ओवर गेंदबाजी भी कर लेते हैं। नंबर-7 पर रवींद्र जडेजा का नाम है। जडेजा भी लेफ्ट आर्म स्पिन से 10 ओवर फेंकने के साथ जरूरत के हिसाब से बैटिंग कर लेते हैं। इनके सहयोग के लिए अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी पहली पसंद हो सकते हैं।
Gautam Gambhir को अल्टीमेटम! चैंपियंस ट्रॉफी जीतो वरना…
Champions Trophy 2025 : स्पिनर के तौर पर कौन!
Champions Trophy 2025 में कुलदीप को किस स्पिनर का साथ मिलेगा? कुलदीप यादव ने पिछले साल नवंबर में सर्जरी कराई थी, जिसके बाद उन्होंने इसी महीने नेट्स में बॉलिंग भी शुरू कर दी। अगर वह अपनी फिटनेस वापस हासिल करने में कामयाब रहे तो टीम में बेशक एंट्री कर लेंगे। हालांकि, अगर वह फिट नहीं हो सके तो टीम को उनकी जगह दूसरा प्लेयर चुनना ही होगा। कुलदीप को रिप्लेस करने के लिए रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती के ऑप्शन हैं। चहल 72 वनडे में 121 विकेट लेकर तीनों गेंदबाजों में बेस्ट हैं, हालांकि उन्होंने 2 साल से कोई वनडे नहीं खेला।
Rohit Sharma शामिल होंगे मुंबई के रणजी प्रैक्टिस सेशन में, शुभमन गिल पंजाब से खेलेंगे!
पेसर्स में बुमराह-शमी पहली पसंद
जसप्रीत बुमराह ने पिछले 4 महीने में 9 टेस्ट खेले, जिस कारण उन्हें बैक इंजरी की शिकायत हो गई। वे फिलहाल में इलाज करा रहे हैं, उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बुमराह ग्रुप स्टेज के मैच नहीं खेल सकेंगे। बुमराह अगर फिट हुए तो टीम में शामिल हो जाएंगे। उन्हें फिर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का सपोर्ट रहेगा। सिराज फिलहाल इंजर्ड नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पिछले 2 सालों में टीम के ज्यादातर मैचों में हिस्सा लिया है। बुमराह फिट नहीं हुए तो टीम को अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, खलील अहमद और आकाशदीप में से चुनना पड़ सकता है।
Abhishek Sharma के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी! फ्लाइट छूटी
Champions Trophy 2025 : भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।