BCCI सख्ती के मूड में, टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर लागू होंगी बंदिशें

0
144
BCCI
Advertisement

मुंबई। BCCI टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नए नियम-कायदे लागू करने पर विचार कर रही है। इसका मकसद टीम के बीच बॉन्डिंग को बढ़ाना और खेल पर फोकस करना है। इन नियमों के अनुसार खिलाड़ी अब पूरे टूर के दौरान अपने परिवार और पत्नियों को अपने साथ नहीं रख सकेंगे। इसके अलावा विदेशी दौरे पर टीम इंडिया सफर के लिए बस का ही इस्तेमाल करेगी। खिलाड़ियों को गाड़ियों के उपयोग की इजाजत नहीं दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार BCCI की एजीएम के दौरान इन नियमों को लागू करने पर विचार किया गया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई सीनियर प्लेयर्स अपनी गाड़ी से सफर करते नजर आए थे। पूरे टूर पर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्लेयर्स की फैमिली साथ थी। यही कारण है कि अब बोर्ड ने सख्त प्रोटोकॉल लागू करने की तैयारी शुरू कर दी हैं।

Gautam Gambhir को अल्टीमेटम! चैंपियंस ट्रॉफी जीतो वरना…

ये बदलाव करने पर विचार कर रहा BCCI

विदेशी दौरों पर परिवहन में बदलाव

  • अब खिलाड़ियों को अपनी निजी गाड़ियों से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। सभी को टीम बस से ही सफर करना होगा।
  • इसका मकसद टीम के बीच बेहतर बॉन्डिंग बनाना है, जिससे सामूहिक प्रयास और सहयोग बढ़े।

परिवार और पत्नियों की सीमित उपस्थिति

  • यदि दौरा 45 दिन या उससे अधिक का होगा, तो परिवार और पत्नियां केवल 14 दिन के लिए साथ रह सकती हैं।
  • 45 दिन से कम के दौरे पर, यह अवधि 7 दिन तक सीमित होगी।
  • यह नियम खिलाड़ियों को खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करेगा।

Rohit Sharma शामिल होंगे मुंबई के रणजी प्रैक्टिस सेशन में, शुभमन गिल पंजाब से खेलेंगे!

कोच के स्टाफ पर नियंत्रण

  • गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा की टीम के साथ यात्रा और टीम होटल में ठहरने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
  • बीसीसीआई ने यह सख्त कदम टीम की गोपनीयता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।

परफॉर्मेंस आधारित सैलरी कटौती पर विचार

  • AGM के दौरान यह सुझाव दिया गया कि खराब प्रदर्शन पर खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती की जा सकती है।
  • हालांकि, इस प्रस्ताव पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Abhishek Sharma के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी! फ्लाइट छूटी

गंभीर के मैनेजर पर लिया जाएगा एक्शन

कोच गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करते नजर आ रहे थे। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। BCCI ने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। अब अरोड़ा को टीम होटल में नहीं रहने दिया जाएगा। वे VIP बॉक्स में भी नहीं बैठ पाएंगे। उन्हें टीम बस से सफर करने की भी इजाजत नहीं दी गई है।