मुंबई। Shreyas Iyer आईपीएल में पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे। आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने इसका औपचारिक ऐलान किया। हालांकि इसकी उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी। Punjab Kings ने श्रेयस को सऊदी अरब (जेद्दा) में आयोजित मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। तभी से इस बात की चर्चाएं गर्म थीं कि श्रेयस की कप्तानी में ही टीम आईपीएल 2025 में खेलने उतरेगी।
𝘞𝘪𝘵𝘩 𝘨𝘳𝘦𝘢𝘵 𝘱𝘰𝘸𝘦𝘳 𝘤𝘰𝘮𝘦𝘴 𝘨𝘳𝘦𝘢𝘵 𝘳𝘦𝘴𝘱𝘰𝘯𝘴𝘪𝘣𝘪𝘭𝘪𝘵𝘺! 💫#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/jCYtx4bbVH
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
दरअसल, Shreyas Iyer की कप्तानी में ही IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी। वे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। श्रेयस टीम की कमान संभालने के लिए जल्द ही हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे। आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होने जा रहा है। इस सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा।
𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬 𝐈𝐲𝐞𝐫 ➡️ 𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐡𝐨𝐬𝐞𝐧 𝐨𝐧𝐞! ©️♥️#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/EFxxWYc44b
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा-
‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए विश्वास को हम अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाएंगे।’
Shreyas Iyer का कप्तानी में अच्छा रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर का कप्तानी में रिकॉर्ड बेहद अच्छा है। उन्होंने 70 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। उन्हें 38 मैचों में जीत मिली है, जबकि 29 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। साथ ही 2 मैच टाई और एक नो रिजल्ट रहा है। श्रेयस का विनिंग परसेंट 54.28 रहा है।
IPL 2025 होगा 21 मार्च से, 25 मई को फाइनल, WPL 7 फरवरी से
IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है अय्यर
Shreyas Iyer आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनसे ज्यादा ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए की राशि में खरीदा है। वहीं, वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपए में अपने साथ रखा है।
𝐒𝐡𝐞𝐫 𝐧𝐚𝐡𝐢, 𝐛𝐚𝐛𝐛𝐚𝐫 𝐒𝐇𝐑𝐄 𝐚𝐚! 🦁🔥#SherSquad, how excited are you to see Shreyas Iyer as our captain? ©️#ShreyasIyer #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/Y7u266jCOU
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
श्रेयस ने KKR को तीसरा टाइटल जिताया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर 2024 का टाइटल जीता था। टीम इस लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी थी। टीम 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में भी खिताब जीत चुकी है।