कुआलालंपुर। Malaysia Open 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया की किम वोन हो और सेओ सेउंग जे की जोड़ी ने सीधे गेम में 21-10, 21-15 से हराया। इस हार के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। Malaysia Open 2025 में भारत की दिग्गज शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने हिस्सा नहीं लिया।
BWF 1000 – Malaysia Open 2025
Satwik/Chirag lost against South Korean pair of Seo Seung-Jae and Kim Won-ho by 10-21 15-21 in semifinal of men’s double
End of Indian challenge pic.twitter.com/G8dgNmbJZB
— Sports India (@SportsIndia3) January 11, 2025
मुकाबले का हाल
40 मिनट तक चले Malaysia Open 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर मौजूद सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने 3-1 की बढ़त भी बनाई, लेकिन कोरियाई जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए छह अंकों की बढ़त हासिल कर ली और 21-10 से पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में सात्विक और चिराग ने ज्यादा प्रतिस्पर्धा दिखाई और 11-8 की बढ़त भी बनाई। हालांकि, किम वोन हो और सेओ सेउंग जे ने तेजी से वापसी करते हुए भारतीय चुनौती को खत्म कर दिया और दूसरा गेम 21-15 से जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
India at Malaysia Open S1000
MS – HS Prannoy ❌💔
WS – Malvika Bansod ❌
MD – Satwik & Chirag ✅
WD – Teeesa & Gayatri ❌💔
XD
– Satish & Aadya ❌
– Dhruv & Tanisha ❌SatChi advances to Quarterfinals 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/b8uzFDPQgg
— The Khel India (@TheKhelIndia) January 9, 2025
पिछले संस्करण में उपविजेता रहे थे सात्विक-चिराग
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने Malaysia Open 2024 में उपविजेता का खिताब जीता था। इस बार उनसे खिताब जीतने की उम्मीदें थीं, लेकिन सेमीफाइनल में हार के साथ उनका सफर समाप्त हो गया।
Ishan Kishan : डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन, फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं, भड़के फैंस
Malaysia Open 2025 : अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
- पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय पहले दौर में ही हार गए।
- महिला एकल में मालविका बंसोड़ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
- युगल वर्ग में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद (छठी वरीयता प्राप्त), मिश्रित युगल जोड़ी सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वारियाथ, और ध्रुव कपिला व तनीषा क्रास्टो की जोड़ी भी शुरुआती दौर में हार गईं।
IND vs ENG : मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी, बुमराह को आराम, पंत की जगह सैमसन
अगला टूर्नामेंट: India Open 2025
अब भारतीय खिलाड़ी नई दिल्ली में मंगलवार से शुरू होने वाले इंडिया ओपन 2025 में अपनी चुनौती पेश करेंगे। घरेलू मैदान पर भारतीय शटलरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।