Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र-कर्नाटक, अर्शिन का रिकॉर्डतोड़ शतक

0
135
Vijay Hazare Trophy
Advertisement

वडोदरा। Vijay Hazare Trophy : महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीम विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वडोदरा में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने पंजाब को 70 रनों से शिकस्त दी। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 275 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की पूरी टीम 44.4 ओवर्स में महज 205 रनों पर सिमट गई। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने रोमांचक संघर्ष में बड़ोदा को 5 रनों से हराया। कनार्टक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 281 रन बनाए। जवाब में बड़ोदा की टीम 49.5 ओवर्स में 276 रनों पर ऑल आउट हो गई।

NZ vs SL : तीसरा वनडे श्रीलंका ने 140 रनों से जीता, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम

शनिवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में तीन खिलाड़ी शतकवीर रहे। महाराष्ट्र के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने 107 रनों की पारी खेली। जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 102 रनों की और बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत ने 104 रन बनाए। Vijay Hazare Trophy के शेष दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले कल यानि रविवार को खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में गुजरात के सामने हरियाणा की चुनौती होगा। जबकि दूसरा मैच राजस्थान और विदर्भ के बीच खेला जाएगा।

महाराष्ट्र बनाम पंजाब

टूर्नामेंट के इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने इतिहास रच दिया। अर्शिन ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया। 19 वर्षीय अर्शिन ने 107 रनों की पारी खेलकर महाराष्ट्र को पंजाब के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 275 रन तक पहुंचाया। अर्शिन ने तीसरे विकेट के लिए अंकित बवाने के साथ 145 रन की साझेदारी की। बवाने ने 85 गेंदों में 60 रन बनाए। निकिल नायक और सत्यजीत बच्चव ने अंत में कुछ महत्वपूर्ण तेज रन बनाकर महाराष्ट्र को 275/6 तक पहुंचाया।

एक समय ऐसा लग रहा था कि महाराष्ट्र 250 रन भी नहीं बना पाएगा। लेकिन निकिल ने 29 गेंदों में 52 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 275 रनों तक पहुंचा दिया। जवाब में पंजाब के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। 251 रनों के लक्ष्य के आगे पंजाब की आधी टीम 79 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब 200 रनों तक भी नहीं पहुंच सकेगी। लेकिन पहले अनमोलप्रीत सिंह की 48 रन और अर्शदीप सिंह की 49 रनों की पारियों के दम पर पंजाब सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। पंजाब की पूरी टीम 44.4 ओवर्स में 205 रनों पर सिमट गई।

Team India का आज खुलेगा पिटारा, चैंपियंस ट्रॉफी-इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान संभव

Vijay Hazare Trophy 2025 : कर्नाटक बनाम बड़ौदा

Vijay Hazare Trophy के दूसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने बड़ौदा के खिलाफ 5 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही कर्नाटक ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कर्नाटक ने देवदत्त पडिक्कल के आतिशी शतक की बदौलत 281 रनों का स्कोर खड़ा किया। पडिक्कल ने 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और दो छक्के निकले। बाएं हाथ के बल्लेबाज का यह लिस्ट ए में नौवां शतक है। मैच में केवी अवनीश ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और 52 रन बनाए।

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम को पहला झटका 31 रनों के स्कोर पर लगा। निनाद राठवा महज 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाश्वत रावत और अतीत शेठ ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर बड़ौदा को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। शाश्वत ने टीम के लिए शानदार 104 रनों की पारी खेली। शेठ ने 56 रन बनाए। शाश्वत 47वें ओवर में आउट हुए। उस समय बड़ौदा का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 245 रन था। टीम को जीत के लिए 23 गेंदों पर 36 रन बनाने थे। भार्गव भट्ट ने 12 गेंदों पर 20 रन ठोककर मैच में रोमांच भर दिया। लेकिन इसके बाद भी बड़ौदा की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 276 रनों पर ही सिमट गई।