ऑकलैंड। NZ vs SL : श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 140 रन से हरा दिया। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 29.4 ओवर्स में महज 150 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के सहारे श्रीलंका की टीम क्लीन स्वीप होने से बच गई। NZ vs SL सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम की।
Sri Lanka end their tour of New Zealand with a huge win!
Three wickets apiece for Asitha Fernando, Maheesh Theekshana and Eshan Malinga, while Mark Chapman played a lone hand with his run-a-ball 81 as the hosts crashed to 150 all out chasing 291 https://t.co/9qLi4xWQLT #NZvSL pic.twitter.com/KEeQpnzl4q
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2025
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने जेनिथ लियानागे (53 रन), पथुम निसांका (66 रन), कुसल मेंडिस (54 रन) की फिफ्टी की मदद से 290/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 29.4 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। मार्क चौम्पमैन ने 81 रन बनाए। टीम से तीन बल्लेबाज खाता भी न खोल सके। श्रीलंका से असिथा फर्नांडो, महीश तीक्षणा और इसहान मलिंगा ने 3-3 विकेट लिए।
T20Is: 🇳🇿 2-1 🇱🇰
ODIs: 🇳🇿 2-1 🇱🇰A winning start for Mitchell Santner as full-time New Zealand captain in both white-ball formats 👏 #NZvSL pic.twitter.com/QEhVkIh5qN
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2025
श्रीलंका को मिली शानदार शुरुआत
न्यूजीलैंड के खिलाफ NZ vs SL सीरीज के इस तीसरे मैच में श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले पावरप्ले के 10 ओवर में 66/0 का स्कोर बना दिया। निसांका ने 42 बॉल पर 66 रन बनाए। उन्होंने पारी में 157.14 के स्ट्राइक रेट और 6 चौके, 5 छक्के से रन बनाए।
अविष्का के 17 रन पर आउट होने से पहले निसांका चोटिल होकर रिटायर्ड हुए। हालांकि वह चौथे विकेट के बाद उतरे। उन्हें सैंटनर ने नाथन स्मिथ के हाथों कैच कराया। टॉप ऑर्डर बैटर कुसल मेंडिस ने शानदार पारी खेलते हुए 54 रन बनाए। उन्होंने कमिंडू मेंडिस 46 रन के साथ मिलकर 98 रन की साझेदारी की। निचले क्रम के बल्लेबाज जेनिथ लियनागे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 52 गेंदों पर 53 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके भी लगाए।
Team India का आज खुलेगा पिटारा, चैंपियंस ट्रॉफी-इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान संभव
NZ vs SL : श्रीलंका की पारी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बनाए।
– पथुम निसांका: 42 गेंदों में 66 रन (6 चौके, 5 छक्के)
– कुसल मेंडिस: 54 रन
– जेनिथ लियानागे: 53 रन (52 गेंदों में, 2 छक्के, 3 चौके)
– कमिंडू मेंडिस: 46 रन
कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट झटके।
Back-to-back ODI fifties for Mark Chapman 👏https://t.co/9qLi4xWiWl #NZvSL pic.twitter.com/HEI5Ri3E31
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2025
चैम्पमैन की फिफ्टी के बावजूद हारा न्यूजीलैंड
पहले 2 मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाली कीवी बैटिंग लाइन-अप NZ vs SL सीरीज के तीसरे मैच में पूरी तरह बिखर गया। टीम ने अपने 5 विकेट 21 रन पर गंवा दिए। न्यूजीलैंड से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सके। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्क चैम्पमैन ने एक तरफ से खेलते हुए 81 बॉल पर 81 रन बनाए। पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 सिक्स भी लगाए। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो, महीश तीक्षणा और इसहान मलिंगा ने 3-3 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने का काम किया।
Team India : बीसीसीआई में मंथन का दौर, आज अहम बैठक में बनेगा रोड मैप
NZ vs SL : न्यूजीलैंड की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 29.4 ओवर में मात्र 150 रन पर ढेर हो गई।
– मार्क चैम्पमैन: 81 गेंदों में 81 रन (10 चौके, 1 छक्का)
7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, और टीम ने 5 विकेट सिर्फ 21 रन पर गंवा दिए।
Virat Kohli के कारण खत्म हुआ युवराज का करियर, पूर्व क्रिकेटर के सनसनीखेज आरोप
NZ vs SL : श्रीलंका के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन:
– असिथा फर्नांडो: 3/26
– महीश तीक्षणा: 3 विकेट
– इसहान मलिंगा: 3 विकेट
IND-W vs IRE-W : भारत की आयरलैंड पर धमाकेदार जीत, पहला वनडे 6 विकेट से जीता
NZ vs SL : पुरस्कार
– प्लेयर ऑफ द मैच: असिथा फर्नांडो (3/26)
– प्लेयर ऑफ द सीरीज: मैट हेनरी (9 विकेट)
इस जीत के बावजूद न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।