राजकोट। IND-W vs IRE-W : 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय विमेंस टीम ने जीत के साथ शुरूआत की है। भारतीय विमेंस टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर आयरिश टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 238 का स्कोर बनाया। आयरलैंड के लिए कप्तान गैबी लुइस ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम ने महज 34.1 ओवर में 241 रन बनाकर मैच जीत लिया।
𝗔 𝗖𝗼𝗺𝗽𝗿𝗲𝗵𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗪𝗶𝗻! 🙌 🙌
A solid show from #TeamIndia to seal a 6⃣-wicket victory over Ireland in the series opener! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/bcSIVpjnlo#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ttWtOphIzO
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 10, 2025
मंधाना ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने इस IND-W vs IRE-W मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मंधाना विमेंस वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली भारतीय महिला बन गईं हैं। वह वनडे में इस मुकाम पर पहुंचने वाली दुनिया की 15वीं और मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय हैं। मंधाना ने भारतीय पारी के नौवें ओवर में अर्लीन केली की गेंद पर सिंगल लेकर 4 हजार रन पूरे किए। हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए कप्तानी कर रही मंधाना ने ओपनर प्रतिका रावल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। स्मृति ने 29 बॉल पर 141.37 के स्ट्राइक रेट, 6 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रन की पारी खेली। जबकि हरलीन देयोल ने 20 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 9 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को ऐमी मागुइरे ने आउट किया।
For her strong opening act in the chase, Pratika Rawal bags the Player of the Match award! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/bcSIVpiPvQ#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LQNMKP11nk
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 10, 2025
प्रतिका और तेजल की धमाकेदार पारियां
Team India के लिए तेजल हसनबीस और प्रतिका रावल ने चौथे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने 84 बॉल पर 116 रन जोड़े। शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रतिका रावल ने अपने करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 96 बॉल पर 10 चौके और 1 सिक्स की मदद से 89 रन की पारी खेली। प्रतिका को ऐमी मागुइरे ने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के हाथों कैच कराया। जबकि तेजल हसनबीस ने वनडे करियर में अपनी पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 46 बॉल पर 53 रन बनाकर IND-W vs IRE-W पहले वनडे में भारत को 15 ओवर बचे रहते ही जीत दिला दी। तेजल ने पारी में 9 चौके लगाए।
Innings Break!
Ireland post 238/7 in the first innings.
Stay tuned for #TeamIndia‘s chase ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/bcSIVpiPvQ#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/See5oCDyEy
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 10, 2025
IND-W vs IRE-W : आयरिश कप्तान ने 92 रन बनाए
इससे पहले आयरलैंड महिला टीम की कप्तान गैबी लुइस ने शानदार बल्लेबाजी की। 15 चौकों की मदद से लुइस ने 92 रन बनाए। उन्होंने 129 बॉल का सामना किया। लुइस ने लिआ पॉल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 150 बॉल पर 117 रन जोड़े। लिआ पॉल ने 73 बॉल पर 59 रन बनाए। उन्होंने पारी में 7 चौके लगाए। पॉल को हरलीन देयोल ने रन आउट किया। गैबी लुइस को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। भारत की तरफ से लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा, तितास साधु और सयाली सतघरे को 1-1 विकेट मिला। दूसरा IND-W vs IRE-W वनडे मुकाबला रविवार 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से राजकोट में खेला जाएगा।
Australian open 12 जनवरी से, दांव पर 518 करोड़, सुमित नागल एकमात्र भारतीय
IND-W vs IRE-W : दोनों टीम की प्लेइंग 11
भारत महिला- स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा और तितास साधु।
आयरलैंड महिला- गैबी लुईस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, ऊना रेमंड-होए, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लिआ पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट बॉलिंग और ऐमी मागुइरे।