Vijay Hazare Trophy के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान, विदर्भ से 12 जनवरी को होगा मुकाबला

0
129
Vijay Hazare Trophy
अभिजीत तोमर
Advertisement

जयपुर। Vijay Hazare Trophy : राजस्थान की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थाान ने तमिलनाडु को 19 रनों से शिकस्त दी। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में तमिलनाडु टीम 248 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह मुकाबला अपने नाम कर राजस्थान ने Vijay Hazare Trophy के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। राजस्थान के लिए 111 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले अभिजीत तोमर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

वहीं दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा ने बंगाल को 72 रनों से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया। विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 11 और 12 जनवरी को खेले जाएंगे। राजस्थान का सामना विदर्भ और हरियाणा का गुजरात से होगा। बाकी 2 क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के सामने पंजाब और कर्नाटक के सामने बड़ौदा होगी।

KL Rahul इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर!

राजस्थान टॉस हारा, पहले बल्लेबाजी

कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए Vijay Hazare Trophy के इस प्री क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। राजस्थान ने पहला विकेट 10वें ओवर में गंवाया, सचिन यादव 27 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। यहां से अभिजीत तोमर ने 111 और कप्तान महिपाल लोमरोर ने 60 रन की पारियां खेलकर टीम को संभाला। कार्तिक शर्मा ने 35 रन बनाए और स्कोर 250 के करीब पहुंचा।
अच्छी शुरुआत के बाद भी राजस्थान टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। टीम 47.3 ओवर में ही 267 रन पर सिमट गई। तमिलनाडु के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। संदीप वॉरियर और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले, वहीं त्रिलोक नाग के हाथ एक सफलता आई।

Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया को झटका, पैट कमिंस चोटिल, खेलने पर संशय

Vijay Hazare Trophy : आखिरी ओवर में बिखरा तमिलनाडु

तमिलनाडु को 60 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप मिली। तुषार राहेजा 7वें ओवर में 11 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद बूपती कुमरा खाता भी नहीं खोल सके। बाबा इंद्रजीत ने फिर नारायाण जगदीसन के साथ स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जगदीसन 65 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद इंद्रजीत भी 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विजय शंकर ने फिर मोहम्मद अली के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की।

एक समय लग रहा था कि तमिलनाडु आसानी से मुकाबला जीत जाएगा। लेकिन मोहम्मद अली के 34 रनों के निजी स्कोर पर आउट होते ही टीम बिखरना शुरू हो गई। शंकर एक एंड पर खड़े रह गए, उनके सामने विकेट गिरते गए। आखिर में शंकर भी 49 रन बनाकर बोल्ड हो गए। चक्रवर्ती ने 18 रन बनाकर फाइट की, लेकिन टीम 48वें ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हो गई और राजस्थान ने 19 रन से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने Vijay Hazare Trophy के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।