IND vs AUS : केएल-रोहित पर मैच बचाने की चुनौती, टीम इंडिया को ’मौसम’ से उम्मीद

0
204
IND vs AUS
Advertisement

ब्रिस्बेन। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। भला हो बारिश का, जिसने तीसरे दिन के खेल का अधिकांश समय खराब कर दिया, अन्यथा टीम इंडिया हार के कगार पर पहुंच सकती थी। ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया के 4 विकेट गिर चुके हैं और खाते में महज 51 रन ही जुड़े हैं। ऐसे में अगर तीसरे दिन का पूरा खेल हो जाता, तो समझा जा सकता है कि परेशानी कितनी गहरी होती। फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल 33 रन बनाकर और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले मौजूद हैं। ऐसे में इन दोनों से चौथे दिन मंगलवार को बड़ी साझेदारी की उम्मीद करनी होगी। क्योंकि अगर भारत की ये जोड़ी पहले सत्र को नहीं निकाल पाई तो फिर ये टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम होना तय है।

दरअसल, IND vs AUS सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारत को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनानी है, तो इस टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन अभी तक के खेल के हिसाब से टीम इंडिया जीत से मीलों दूर है। अब सिर्फ ये उम्मीद की जा सकती है कि हार को टालकर मैच को ड्रॉ करवा दिया जाए। इसके लिए भी भारत के शेष 6 बल्लेबाजों को चौथे दिन का खेल पूरा खेलना होगा। या फिर मौसम से उम्मीद करनी होगी कि बारिश खेल होने ही ना दे। ऑस्ट्रेलिया को अभी पहली पारी के आधार पर 394 रनों की बढ़त हांसिल है। ऐसे में टीम इंडिया को केएल राहुल और रोहित शर्मा से चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ताकि किसी तरह से मैच को ड्रॉ तक पहुंचाया जा सके।

मिचेल स्टार्क ने भारत को शुरूआती झटके दिए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (4 रन) और शुभमन गिल (1 रन) को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। इस दो झटकों से टीम इंडिया उबर भी नहीं पाई थी कि विराट कोहली भी 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। 44 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। 2021 में गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कप्तान कमिंस ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर ड्रामा, कोच गिलेस्पी ने अचानक दिया इस्तीफा

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलना शुरू किया और 40 रन बनाने में आखिरी के तीन विकेट गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जमाया। मिचेल स्टार्क को बुमराह ने तो नाथन लियोन को सिराज ने आउट किया। वहीं, आकाश दीप ने कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला विकेट लिया। स्टार्क ने 18 तो लियोन ने दो रन बनाए। कैरी ने 88 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। बुमराह ने छह विकेट झटके। वहीं, सिराज को दो विकेट मिले। आकाश दीप और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले रविवार को IND vs AUS टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया था और दूसरे दिन 377 रन बनाए और सात विकेट गंवाए थे। बुमराह ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर दो झटके दिए। इसके बाद पहले सत्र में ही नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।

हेड ने टेस्ट करियर का नौवां और स्मिथ ने 33वां शतक जड़ा। स्मिथ 190 गेंद पर 12 चौके की मदद से 101 रन और हेड 160 गेंद पर 18 चौके की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श पांच रन और कप्तान पैट कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सातवें विकेट के लिए कैरी के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई।