PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर ड्रामा, कोच गिलेस्पी ने अचानक दिया इस्तीफा

0
230
PCB Jason Gillespie has resigned from the coaching position of Pakistan cricket team
Advertisement

इस्लामाबाद। PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता है। ताजा उदाहरण पाकिस्तान की रेड बॉल क्रिकेट टीम से जुड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को 2 साल के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। अक्टूबर 2024 में साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के जाने के बाद गिलेस्पी को अंतरिम आधार पर लिमिटेड ओवर टीम का कोच भी बना दिया गया। पाकिस्तान टीम से जुड़े हुए गिलेस्पी को अभी 7 महीने ही बीते थे कि अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आनन-फानन में बड़ा कदम उठाना पड़ा है।

आनन-फानन में आकिब जावेद कोच नियुक्त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान टीम का अंतरिम रेड बॉल हेड कोच नियुक्त किया है। रेड बॉल हेड कोच के रूप में आकिब का पहला काम मौजूदा ऑल-फॉर्मेट दौरे के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। रिपोर्ट की मानें तो जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान के रेड बॉल टीम के हाई परफॉर्मेंस कोच टिम निल्सन का कॉन्ट्रैक्ट ना बढ़ाए जाने के चलते PCB से नाराज थे। गिलेस्पी को इस फैसले के बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। लिहाजा उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

द. अफ्रीका दौरे से ठीक पहले दिया इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने PCB को इसकी जानकारी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से कुछ घंटे पहले दी। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोच का अपने पद से इस्तीफा देना पाकिस्तान टीम को भारी पड़ सकता है। 7 महीने के भीतर पाकिस्तान टीम के दूसरे कोच ने इस्तीफा दिया है। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा। पाकिस्तान की पुरुष टीम वर्तमान में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

World Chess Championship : डी गुकेश शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन, सबसे कम उम्र में जीता खिताब

पाकिस्तान में पिछले 4 साल में 6 कोच बदले

अक्टूबर में पाकिस्तान के वाइट बॉल टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने भी अपना पद छोड़ दिया था। बता दें कि कर्स्टन भी इसी साल पाकिस्तान टीम के साथ जुड़़े थे। पिछले 4 साल में 6 अलग-अलग कोच का पाकिस्तान टीम इस्तेमाल कर चुकी है। इससे एक बात तो साफ होती है कि PCB में कुछ सही नहीं चल रहा। पाकिस्तान टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां वाइट बॉल और रेड बॉल फॉर्मेट में पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर आकिब जावेद ही टीम के हेड कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जेसन गिलेस्पी के अंतर्गत पाकिस्तान टीम ने 2 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें उन्हें एक में हार तो एक में जीत मिली। दोनों ही सीरीज घर पर खेली गई थी।