दुबई। Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। ऐसे में भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच किसी और देश में खेलेगी, जिसपर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ। शेड्यूल को लेकर असमंजस बरकरार है। आईसीसी आने वाले दिनों में बड़ा फैसला ले सकता है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोमो आया है। यह प्रोमो ब्रॉडकास्ट चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया।
Gear up for heart-pounding cricket action as the ICC Champions Trophy returns in 2025! Who will rise to claim the glory? 🌟
Stay tuned for #ChampionsTrophyOnStar, coming soon! #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/UQYWjrafQx
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 9, 2024
प्रोमो में पाकिस्तान का जिक्र नहीं, फैंस ने लिए मजे
Champions Trophy के प्रोमो पर क्रिकेट फैंस के काफी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोगों ने पाकिस्तान की बैंड बजाई। बता दें कि प्रोमो में मेजबान देश पाकिस्तान का जिक्र नहीं है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इस प्रोमो में मेजबान देश का स्टेडियम नहीं दिख रहा है। ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में मेजबान देश कोई और होगा।’ दूसरे ने कहा, ‘मैंने गौर किया कि प्रोमो में कहीं भी पाकिस्तान का बतौर मेजबान नाम नहीं है।’ तीसरे ने प्रोमो पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘देखो शादी का कार्ड प्रिंट नहीं हुआ अभी तक और ये लोग शादी में खाने का मेन्यू तय कर रहे हैं।’
WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया देखते रह गए, बाजी मार गई अफ्रीका; अंक तालिका में भयंकर बदलाव
प्रोमो में भारतीय खिलाडिय़ों का जलवा
Champions Trophy के प्रोमो में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के भी झलक दिखी। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें दमखम दिखाएंगी, जिसमें इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी शामिल हैं। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2017 में हुआ था।
IND vs AUS: रोहित खुद को ड्रॉप करें और.., गाबा में जीत के लिए जरूरी है ये चार बदलाव
टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल पर अब भी फंसा है पेंच
बताया जा रहा है कि Champions Trophy को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है। इससे भारत को अपने मैच दुबई में खेलने की अनुमति मिल जाएगी जबकि 2027 तक कई टीम वाली प्रतियोगिताओं में इसी तरह की व्यवस्था के लिए ‘सैद्धांतिक रूप से’ सहमति बन गई। आईसीसी सूत्र ने बताया कि सभी पक्षों ने सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी जबकि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। यह सभी हितधारकों के लिए जीत की स्थिति है।
भारत में होने वाली प्रतियोगिताएं भी होंगी प्रभावित
पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह Champions Trophy पर हुई आईसीसी की पिछली बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी। और, 2031 तक अपने लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी। हालांकि आईसीसी ने 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है। इस अवधि के दौरान भारत अगले वर्ष अक्टूबर में महिला एकदिवसीय विश्व कप तथा श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।