Jasprit Bumrah : टीम इंडिया में वापसी के बाद और घातक हुए बुमराह, देखिए आंकड़े

0
165
Jasprit Bumrah
Advertisement

मुंबई। Jasprit Bumrah : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में अहम भूमिका निभाई कप्तानी कर रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने। बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट झटके और टीम इंडिया की जीत तय की। इस के बाद से ही ये मांग उठने लगी है कि रोहित शर्मा के बाद अब बुमराह को ही टीम का नियमित कप्तान बना दिया जाए। दरअसल, बुमराह टीम इंडिया के सबसे घातक हथियार हैं। क्रिकेट का फॉर्मेट चाहे कोई भी हो, बुमराह की घातक गेंदबाजी पर असर नहीं पड़ता। एक समय चोटिल होकर टीम से बाहर हुए बुमराह के करियर पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन चोट से उबरकर वापसी करने के बाद तो Jasprit Bumrah और भी खतरनाक गेंदबाज बनकर उभरे हैं।

Vaibhav Suryavanshi हो रहे जबर्दस्त ट्रोल, अब RR के फैसले पर उठने लगे सवाल

2022 में लगी थी चोट

बुमराह ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और सितंबर 2022 तक वह टीम का नियमित हिस्सा रहे। इससे पहले वह आईपीएल में नाम कमा चुके थे। टीम इंडिया में शामिल होने के साथ ही अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन और सटीक यॉर्कर की वजह से Jasprit Bumrah की गिनती दुनिया के टॉप गेंदबाजों में होने लगी। बुमराह को खेलना आसान नहीं था और वो टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाज बन चुके थे। लेकिन फिर सितंबर 2022 में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें बेक स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरना पड़ा। यह एक ऐसी चोट थी, जिसने पहले कई बड़े-बड़े गेंदबाजों का करियर खत्म कर दिया था। टीम इंडिया को 2022 में एशिया कप और फिर T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में उनकी कमी खली। ये मान लिया गया था कि बुमराह का करियर समाप्त हो चुका है।

Gautam Gambhir ऑस्ट्रेलिया लौटे, अब पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी

बुमराह की वापसी और घातक गेंदबाजी

इन तमाम बातों के दौरान बुमराह शांत रहे और बस अपने रिहैब पर ध्यान देते रहे। BCCI ने भी उनका पूरा साथ दिया और हर संभव मदद की। बुमराह ने 2023 का IPL भी नहीं खेला। अगस्त 2023 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। वह न सिर्फ और बेहतर और घातक होकर आए हैं, बल्कि अब उन्हें बल्लेबाज ज्यादा घबरा रहे हैं। अगस्त 2023 में उनकी चोट से वापसी हुई और तब से भारत एशिया कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 जैसे दो बड़े टूर्नामेंट जीत चुका है। साथ ही 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचा। चोट से वापसी के बाद बुमराह का गेंदबाजी औसत चोट से पहले के उनके गेंदबाजी औसत से कहीं बेहतर है।

PV Sindhu बनेंगी दुल्हनिया, इसी महीने लेंगी सात फेरे, जानिए कौन है दूल्हा

हर फॉर्मेट में अव्वल रहे बुमराह

चोटिल होने से पहले Jasprit Bumrah का तीनों प्रारूपों को मिलाकर गेंदबाजी औसत 22.48 का था। यानी वह हर 22.48 रन देकर एक विकेट ले रहे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 35.6 का और इकोनॉमी 3.78 का था। यानी वह तीनों प्रारूपों को मिलाकर लगभग हर 36 गेंद में विकेट ले रहे थे। वहीं, चोट से वापसी के बाद से तीनों प्रारूपों को मिलाकर उनका गेंदबाजी औसत 15.47 का है। यानी वह हर 15 रन खर्च करने पर एक विकेट ले रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 26.3 का है और इकोनॉमी 3.52 का है। यानी वह हर 26 गेंद में विकेट चटका रहे हैं।

U19 Asia cup 2024 : भारत ने जापान को 211 रनों से रौंदा, अमान की सेंचुरी

टेस्ट और वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन

चोटिल होने से पहले Jasprit Bumrah ने 30 टेस्ट खेले और 128 विकेट चटकाए। चोटिल होने से पहले टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 21.99 का और इकोनॉमी रेट 2.69 का था। वहीं, चोट से वापसी के बाद से अब तक उनका गेंदबाजी औसत 15.39 का है और इकोनॉमी 2.99 का है। इस दौरान उन्होंने 11 टेस्ट खेले हैं और 53 विकेट चटकाए हैं। चोटिल होने से पहले वनडे में बुमराह का गेंदबाजी औसत 24.30 का था, वहीं चोट से वापसी के बाद उनका गेंदबाजी औसत 20.28 का रहा। चोटिल होने से पहले बुमराह ने 72 वनडे में 121 विकेट चटकाए थे। वहीं, चोट से वापसी के बाद बुमराह ने 17 वनडे में 28 विकेट चटकाए।

Vijay Merchant Trophy के लिए टीम राजस्थान का ऐलान, रजत बघेल को कप्तानी

टी20 में बुमराह बेमिसाल

टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो चोटिल होने से पहले बुमराह का गेंदबाजी औसत 20.22 का और इकोनॉमी 6.62 का था, जबकि चोट से वापसी के बाद उनका गेंदबाजी औसत महज 8.57 का और इकोनॉमी 4.32 का हो गया। चोटिल होने से पहले Jasprit Bumrah ने 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 70 विकेट लिए थे, जबकि चोट से वापसी के बाद उन्होंने 10 टी20 में 19 विकेट चटकाए हैं। यह दिखाता है कि चोट से वापसी के बाद उनकी गेंदबाजी में धार आई है।