WTC Final : बिना झंझट, ऐसे तीसरी बार फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

0
344
WTC Final
File Photo : Team India
Advertisement

मुंबई। WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट जीत लिया है, दूसरा एडिलेड में खेला जाना है। इस सीरीज की ज्यादा चर्चा इस कारण है कि इसके परिणाम से ही तय होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानि WTC Final 2025 में कौन सी टीम खेलेगी। अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो अभी टीम इंडिया टॉप पर है। लेकिन फाइनल में पहुंचेगी या नहीं, ये अभी तय नहीं है। इसके लिए टीम इंडिया को सीरीज जीतनी होगी। अब इस जीत की स्थिति भी कैसी हो कि बिना किसी पंगे में पड़े टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाए, इसी के समीकरण आज आपको बताते हैं।

IND vs AUS: अभ्यास मैच ने तय की टीम इंडिया की प्लेइंग XI, दूसरे टेस्ट से इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय

ऐसे होगी बिना पंगे फाइनल में एंट्री

अगर टीम इंडिया को बिना किसी झंझट यानी समीकरणों में उलझे बगैर डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल में जगह हासिल करनी है, तो 5-0, 4-1, 4-0 या फिर 3-0 से सीरीज जीतनी होगी। इन सूरतों में टीम इंडिया डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। हालांकि यहां भी एक पेच है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ जो सीरीज चल रही हैं। उसमें खेल रही टीमें भी फाइनल के लिए जोर-आजमाइश कर रही हैं। लेकिन अगर भारत ने 5-0, 4-1, 4-0 या फिर 3-0 से सीरीज जीत ली, तो भारत की जगह फाइनल में पक्की होगी, दूसरी टीम का फैसला बाकी मैचों पर निर्भर करेगा।

IND vs AUS : भारत ने 6 विकेट से जीता अभ्यास मैच, अब नजरें पिंक बॉल टेस्ट पर

टीम इंडिया को लग सकता है झटका अगर…

सवाल उठता है कि अगर टीम इंडिया सीरीज में फंस जाती है तो क्या होगा। ऐसे में अगर टीम इंडिया सीरीज में 3-1 या 3-2 से जीत हासिल करती है, तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों की हार जीत पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ भी करवा लेती है, तब भी WTC Final के चांस रहेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सीरीज पर निर्भर होना पड़ेगा।

IND vs AUS : शुभमन गिल फिट, दूसरे टेस्ट में करेंगे रोहित के साथ वापसी !

भारत को पहली जीत की दरकार

अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो संस्करण खेले जा चुके हैं। दोनों ही बार टीम इंडिया ने WTC Final में जगह हासिल की है लेकिन जीत नहीं सकी है। ऐसे में टीम इंडिया लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर अपने पहले खिताब पर कब्जा करना चाहेगी। टीम इंडिया को पहली बार फाइनल में न्यूजीलैंड से और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उम्मीद है टीम इंडिया उस खराब इतिहास को भूलकर इस बार खिताब अपने नाम करेगी।