नई दिल्ली। PV Sindhu : दो बार की ओलंपिक मैडलिस्ट पीवी सिंधु एक बार फिर लय में आ गई हैं। सिंधु और लक्ष्य सेन ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल्स का खिताब अपने-अपने नाम किया। जबकि महिला युगल का खिताब भी भारत की ही त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने जीता।
It’s a special feeling for PV Sindhu to step onto her home ground in Lucknow at Syed Modi India International 2024 🏸#SyedModiInternational #SyedModi2024 #PVSindhu@BAI_Media @UPGovtSports @UPBadmintonA @Pvsindhu1 pic.twitter.com/vOOblVyGmY
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 28, 2024
BWF सुपर 300 टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पीवी सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को सीधे गेम में 21-14, 21-16 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 47 मिनट तक चला। सिंधु का यह इस सीजन का पहला खिताब है, इसके साथ ही उन्होंने खिताब के लिए 2 साल का इंतजार भी खत्म कर दिया। इससे पहले सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर अपना आखिरी खिताब जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था। जबकि सैयद मोदी इंटरनेशनल में वर्ष 2022 में सिंधु ने 2022 में हमवतन मालविका बंसोड़ को हराकर खिताब जीता था। इसके बाद सिंधु ने 2023 स्पेन मास्टर्स सुपर 300 और 2024 मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताब से चूक गई थीं।
IND vs AUS : भारत ने 6 विकेट से जीता अभ्यास मैच, अब नजरें पिंक बॉल टेस्ट पर
पहले गेम से ही हावी रहीं सिंधु
पहले गेम से ही PV Sindhu ने अपना दबदबा कायम रखा और 4-2 की शुरुआती बढ़त हासिल की। सिंधु ने इस गेम में अपनी बढ़त को बनाए रखा और 21-14 से जीत दर्ज की। सिंधु ने दूसरे गेम में भी अपनी श्रेष्ठता साबित की। चीनी शटलर ने गेम को निर्णायक तक पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी का मौका नहीं दिया और दूसरा गेम में जीत के साथ ही खिताब अपने नाम किया।
This year taught me to push harder, dream bigger, and believe deeper. Ending 2024 with a win at the Syed Modi International feels like a reward and a reminder: the best is yet to come. #SenMode pic.twitter.com/L8e5QDqJoQ
— Lakshya Sen (@lakshya_sen) December 1, 2024
लक्ष्य की 5वीं BWF वर्ल्ड टूर जीत
पेरिस 2024 सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य का पुरुष एकल फाइनल मैच में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से सामना हुआ। रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज भारतीय शटलर ने 39वें स्थान के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से हराया। यह भारतीय शटलर की पांचवीं बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर जीत थी और पिछले साल के कनाडा ओपन के बाद पहला खिताब था। पहले गेम में लक्ष्य ने सिंगापुर के खिलाड़ी पर 8-0 की बड़ी बढ़त बना ली और 21-6 आसान जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नौ अंकों की बढ़त हासिल की और बढ़त को बरकरार रखते हुए 21-7 से जीत दर्ज की।
🏸🥈 Dhruv Kapila and Tanisha Crasto fought hard in the mixed doubles final at the Syed Modi International but fell to Thailand’s Dechapol Puavaranukroh and Supissara Paewsampran, securing a silver medal!
Winners: Dechapol & Supissara (Gold)
Runners-up: Dhruv & Tanisha (Silver)… pic.twitter.com/ofF0a0G1p4— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 1, 2024
ये रहे अन्य मुकाबलों के परिणाम
कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने चीन की बाओ ली जिन और ली कियान की जोड़ी को 21-18, 21-11 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता। ये इस जोड़ी का दूसरा बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब हासिल किया। वहीं मिश्रित युगल खिताबी मुकाबले में पेरिस 2024 ओलंपियन तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला को थाईलैंड की डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिसरा पेवसम्प्रान से 21-18, 14-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा और भारतीय जोड़ी खिताब हासिल करने से चूक गई।
Champions Trophy : हाइब्रिड मॉडल पर ही होगा आयोजन, ICC का PCB को अल्टीमेटम
सभी विजेताओं की लिस्ट
पुरुष एकल – लक्ष्य सेन (भारत)
महिला एकल – PV Sindhu (भारत)
पुरुष युगल – हुआंग डि/लियू यांग (चीन)
महिला युगल – गायत्री गोपीचंद/त्रिशा जॉली (भारत)
मिश्रित युगल – डेचापोल पुवारानुक्रोह/सुपिसारा पेवसम्प्रान (थाईलैंड)