Rohit Sharma के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे मोहम्मद शमी, टेस्ट सीरीज से होगी टीम इंडिया में वापसी

0
499
Rohit Sharma
Advertisement

मुंबई। Rohit Sharma : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी का रास्ता खुल गया है। शमी को लेकर बड़ा अपडेप सामने आया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। शमी टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। हांलाकि उनके टीम में शामिल होने पर फैसला पहले मैच के बाद ही लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Rohit Sharma पहले टेस्ट से पहले ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। उनके साथ शमी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। इससे पहले रोहित ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा था कि वो सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में वो दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में संभावना है कि वो 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट से पहले टीम कैंप में शामिल हो जाएंगे।

IND vs AUS सीरीज में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे Yashasvi Jaiswal

चोट के बाद रणजी से की शानदार वापसी

34 साल के शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। इसके बाद उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। इसी साल जनवरी में इंग्लैंड में उन्होंने एंकल की सर्जरी कराई थी। पिछले कई महीने से शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप में थे। हाल ही में शमी ने करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच से मैदान पर वापसी की। उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली इनिंग में 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 24.2 ओवर में 102 रन देकर 3 विकेट लिए।

Shubman Gill चोटिल, पर्थ टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें

फिटनेस की हो रही निगरानी

सूत्रों के मुताबिक, शमी की फिटनेस परखने के लिए उन्हें रणजी टीम में शामिल किया गया था। फीजियो नितिन पटेल को भी उनकी फिटनेस पर नजर रखने के लिए इंदौर भेजा गया। बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा था कि 1 साल बाद कोई भी क्रिकेट खेलता है तो चीजें उतनी आसान नहीं होती, लेकिन शमी का फिटनेस लेवल देखकर लगता है कि उन्होंने जो काम किया वह बहुत ही अच्छा किया है। उन्होंने 10 ओवर डाले है, जिसमें उनकी रिदम काफी अच्छी थी। शमी को देखकर लग रहा है कि वह मैच खेलने जा सकता है।’ इसी के बाद से अब ये चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि शमी को Rohit Sharma के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है।