सिडऩी। AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए नए कप्तान की घोषणा की है। नियमित कप्तान मिच मार्श और पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में जोश इंग्लिस पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। फॉर्म में चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस पर तरजीह दी गई है। इंग्लिस पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम की कप्तानी भी करेंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भारत के साथ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
IPL Mega Auction: 204 स्लॉट्स के लिए 1500 से अधिक रजिस्ट्रेशन, 16 देशों के प्लेयर्स पर लगेगी बोली
ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप जिताने में इंगलिस ने निभाई अहम भूमिका
इंगलिस ने पिछले साल भारत में ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाल ही में संन्यास लेने के बाद 29 साल के इंग्लिस व्हाइट बॉल फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं। अब AUS vs PAK 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को खेला था जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी। इस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था।
IPL Auction : तारीखों का ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी में खिलाड़ियों की नीलामी
रातों-रात बदल दिया गया कप्तान
AUS vs PAK पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया मेहमान पाकिस्तान टीम का दूसरे वनडे मैच में सामना करेगी जहां उसकी नजरें सीरीज पर कब्जा करने की होगी। दूसरा वनडे मैच 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। हालांकि दूसरे वनडे में पैट कमिंस ही कप्तान होंगे लेकिन तीसरे मैच में टीम की कप्तानी जोश इंग्लिस करते नजर आएंगे। कमिंस तीसरे वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम की कमान जोश इंगलिस ही संभालेंगे। इस सीरीज में भी पैट कमिंस नहीं खेलेंगे।
Ranji Trophy : राजस्थान-हैदराबाद मैच कल से, एसएमएस स्टेडियम पर होगी रोमांचक टक्कर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखकर किया फैसला
दरअसल, पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन भी पाकिस्तान के खिलाफ AUS vs PAK तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे। ये फैसला इसलिए लिए गया है ताकि ये सभी खिलाड़ी बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके। ऐसे में तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट और स्पेंसर जॉनसन को विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप के साथ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में शामिल किया गया है।