IND vs NZ : भारत की शर्मनाक हार, तीसरा टेस्ट भी हारे, सीरीज में 3-0 से सफाया

0
290
IND vs NZ
Advertisement

मुंबई। IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का सफाया हो गया है। कीवी टीम ने तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी भारत को 25 रनों से शिकस्त दे दी। चौथी पारी में भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 121 रनों पर ही सिमट गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास भी रचा। न्यूजीलैंड ने ना सिर्फ पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। बल्कि यह पहली बार है जबकि किसी टीम ने 3 या इससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का घरेलू मैदान पर ही सफाया कर दिया हो। मेहमान टीम की जीत के हीरो रहे स्पिनर ऐजाज पटेल, जिन्होंने दोनों पारियों में 11 विकेट अपने नाम किए।

147 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर संकट में थी। लेकिन क्रीज पर ऋषभ पंत अर्धशतक पूराकर टिके हुए थे, उनका साथ दे रहे थे वॉशिंगटन सुंदर। लेकिन लंच के तुरंत बाद पंत एक विवादास्पद फैसले का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। पंत ने टीम के लिए 64 रनों की पारी खेली। उनके बाद अश्विन ने सुंदर के साथ कुछ संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन दो लगातार गेंदों पर अश्विन और आकाश दीप आउट हो गए। इसके एक ही ओवर बाद वॉशिंगटन सुंदर एजाज पटेल का शिकार बन गए और पूरी टीम 121 रनों पर सिमट गई। पटेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके।

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट से पहले कोच-कप्तान सख्त..टीम इंडिया की दिवाली छुट्टी कैंसल, दिखेंगे बदलाव

भारत की बेहद खराब शुरुआत, पंत ने दिया सहारा

जीत के लिए महज 147 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। न्यूजीलैंड के स्पिनर्स की कहर बरपाती गेंदों के आगे भारतीय बल्लेबाज असहाय से दिखाई दिए। महज 29 रनों के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर असफल रहे। भला हो ऋषभ पंत का, जिन्होंने संकट में आई टीम को सहारा दिया। पंत ने एक छोर संभाले रखा और लंच तक अपना अर्धशतक पूराकर टीम की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। लंच तक टीम इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना चुकी थी। इनमें से 5 विकेट स्पिनर्स ने लिए।

IND vs NZ: टीम इंडिया की भयंकर बेइज्जती..पुणे टेस्ट भी गंवाया; कीवियों ने जीत ली सीरीज

न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट

IND vs NZ मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 174 रनों पर सिमट गई। इस तरह टीम ने भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने पहली पारी में 263 रन बनाते हुए 28 रन की बढ़त हासिल की थी। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन जोड़े थे। टीम को तीसरे दिन इस स्कोर में कुछ इजाफे की उम्मीद थी लेकिन महज 3 रन ही जोड़े जा सके। रवींद्र जडेजा ने एजाज पटेल का विकेट झटककर कीवी टीम की पारी को 174 रनों पर ही सीमित कर दिया।

Emerging Asia Cup : अफगानिस्तान ने जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त

दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने ली 143 रनों की बढ़त

IND vs NZ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए और 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली। एजाज पटेल सात रन बनाकर नाबाद लौटे। शनिवार को कीवियों के लिए विल यंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कॉनवे ने 22, मिचेल ने 21 और फिलिप्स ने 26 रन बनाए। भारत के लिए जडेजा ने चार, अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, आकाश दीप और सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

Emerging Asia Cup: दो युवा अफगानी सितारा बनकर चमके, टूर्नामेंट में जमाई धाक

भारत की पहली पारी 263 रन पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया को 28 रन की बढ़त मिली। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। शनिवार को भारत ने चार विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और 177 रन बनाने में बाकी छह विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने आज भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और आक्रामक बल्लेबाजी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने इस दौरान टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक और गिल ने सातवां अर्धशतक लगाया।