IND vs NZ : न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में, सेंटनर के आगे ढेर हुए भारतीय दिग्गज

0
253
IND vs NZ
Advertisement

पुणे। IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे और जवाब में टीम इंडिया को 156 रन पर ढेर हो गई थी। ऐसे में दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की कुल बढ़त 301 रन की हो चुकी है। अब भी तीन दिन का खेल बाकी है और ऐसे में नतीजा आना तय है।

पिच से जबर्दस्त टर्न देखने को मिल रहा है। लिहाजा चौथी पारी में 300 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना असंभव सा लग रहा है। IND vs NZ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए थे। ग्लेन फिलिप्स नौ रन और टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से अब तक वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला। सुंदर ने पहली पारी में भी 7 विकेट लिए थे।

सेंटनर के आगे ढेर हुए भारतीय दिग्गज

IND vs NZ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने आज एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरू किया। उम्मीद थी कि टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकिन हुआ इसके उलट। टीम के बाकी 9 बल्लेबाज 140 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की दूसरी पारी महज 156 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 103 रन के बढ़त के साथ बैटिंग करने उतरी और टीम 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना चुकी है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। वहीं, डेवोन कॉनवे 17 रन, विल यंग 23 रन, रचिन रवींद्र नौ रन, डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs NZ: आज भारत के सामने डटे रहने की चुनौती, बदला लेने को तैयार कीवी स्पिनर्स

भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमटी

भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम सिर्फ 45.3 ओवर खेल सकी। रोहित शर्मा गुरुवार को ही खाता खोले बिना आउट हुए थे। IND vs NZ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन चलते बने। ऋषभ पंत 18 रन, सरफराज खान 11 रन, आर अश्विन चार रन, आकाश दीप छह रन और बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट झटके। ग्लेन फिलिप्स को 2 विकेट मिले। टिम साउदी के खाते में एक विकेट आया।