IND vs NZ: आज भारत के सामने डटे रहने की चुनौती, बदला लेने को तैयार कीवी स्पिनर्स

0
208
IND vs NZ 2nd test, India hoping for a big partnership on day 2, Shubhman gill, virat kohli
Advertisement

पुणे। IND vs NZ: भारत के लिए दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन काफी अहम साबित होने जा रहा है। आज भारत के सामने टिककर खेलने की चुनौती है। भारतीय बल्लेबाज अगर कीवी स्पिनर्स पर हावी हो सके तो मैच में अपना दबदबा बरकरार रख सकेंगे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाए। फिलहाल, टीम इंडिया 243 रन पीछे है। शुभमन गिल 10 रन और यशस्वी जायसवाल 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

एजाज पटेल और मिशेल सेंटपर से रहना होगा सावधान

न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने IND vs NZ पहले टेस्ट में अहम विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी। एजाज पटेल ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को आउट किया, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का विकेट लिया। अगर स्पिन के अनुकूल परिस्थितियां बनीं, तो न्यूजीलैंड के स्पिनर एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। इसके अलावा दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम में बदलाव किया गया है। उन्होंने अपने स्पिन अटैक को मजबूत करने के लिए मिशेल सेंटनर को शामिल किया है। इसके अलावा रचिन रविंद्र की बल्लेबाजी की तरह उनकी गेंदबाजी भी भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा ने उन्हें डेवॉन कॉनवे के साथ एक महत्वपूर्ण खतरा माना, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारतीय स्पिनर्स ने दिखा दी पिच की ताकत

इससे पहले, वाशिंगटन सुंदर ने पुणे में IND vs NZ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड को 259 रनों पर आउट करने के लिए करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए भारत का नेतृत्व किया। सुंदर ने 7/59 के आंकड़े हासिल किए, जिसमें टीम में वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किए गए सुंदर ने डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के अर्धशतकों के बाद न्यूजीलैंड को झकझोर दिया।

Rani Rampal : हॉकी की ’रानी’ का संन्यास, रिकॉर्ड के शिखर पर करियर

दूसरे टेस्ट में वापसी करने को बेताब टीम इंडिया

दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरू में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वापसी करने को बेताब है। IND vs NZ पहले टेस्ट में भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर आउट हो गया था। शुभमन गिल की वापसी टीम के लिए संभावित मजबूती के तौर पर देखी जा रही है। भारत की बैटिंग लाइअप हालांकि काफी मजबूत नजर आती है लेकिन बेंगलुरू में जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में निराश किया, उसके बाद कई सवाल भी उठ खड़े हुए है। साथ ही आज युवा खिलाडिय़ों के साथ सीनियर्स को भी अपनी भूमिका अदा करनी होगी।