नई दिल्ली। Hockey : 10 साल के अंतराल के बाद दिल्ली में खेले गए पहले इंटरनेशनल मैच में भारतीय हॉकी टीम कोई कमाल नहीं दिखाई पाई। भारत को जर्मनी की युवा टीम ने 2-0 से शिकस्त दी। भारत का प्रदर्शन इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक रहा। टीम को 8 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका। इतना ही नहीं कप्तान हरमनप्रीत भारत को मिले एकमात्र पेनल्टी स्ट्रोक को भी गोल में तब्दील नहीं कर सके। यही कारण रहा कि भारत को हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में जर्मनी का पलड़ा पहले से आखिरी मिनट तक भारी रहा, जिसने भारतीय Hockey टीम को पूरे समय दबाव में रखा। जर्मनी के लिये हेनरिक मर्टजेंस (तीसरा मिनट) और कप्तान लुकास विंडफेडर (30वां मिनट) ने गोल दागे। मैच में जर्मन गोलकीपर जोशुआ एन ओंयेकवू ने शानदार प्रदर्शन किया। जोशुआ ने भारत के हर हमले को नाकाम किया और टीम इंडिया के फारवर्ड्स को खामोश रखा।
A defeat in the first game of the PFC India vs Germany Bilateral Hockey Series.
We are confident of a comeback tomorrow💪🏻India 🇮🇳 0-2 🇩🇪 Germany
Henrik Mertgens 4′
Lukas Windfeder 30′(PC)#IndiaKaGame #PFCINDvGER #HockeyIndia #GermanyTourOfIndia
.
.
.
@CMO_Odisha… pic.twitter.com/ygdsyngTY9— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 23, 2024
जर्मनी की दमदार शुरुआत
आधे से ज्यादा युवा खिलाड़ियों के साथ आई जर्मन Hockey टीम ने तीसरे ही मिनट में हेनरिक मर्टजेंस के गोल के दम पर बढत बना ली। इसके चार मिनट बाद जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत के रेफरल पर उसे खारिज कर दिया गया। भारत को आठवें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन सुखजीत सिंह गोल करने में नाकाम रहे। पहले क्वार्टर में जर्मनी ने एक गोल से बढत बना ली थी।
दूसरे क्वार्टर में भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर और एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला लेकिन गोल नहीं हो सका। क्वार्टर के छठे मिनट में मनप्रीत सिंह ने संजय को अच्छा पास दिया जिसने दिलप्रीत सिंह को गेंद सौंपी लेकिन उनका शॉट बाहर से निकल गया। अगले मिनट भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन संजय गोल नहीं कर सके।
Neeraj Chopra : भारत के महानतम एथलीट्स में शुमार, आंकड़े देते हैं गवाही
भारत ने लगातार गंवाए पेनल्टी कॉर्नर
भारत को 25वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर अनुभवी अमित रोहिदास चूके। वहीं 26वें मिनट में मिले दो पेनल्टी कॉर्नर हरमनप्रीत ने गंवाए। भारत को 27वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दिलप्रीत ने रिबाउंड पर गोल कर दिया था लेकिन जर्मन हॉकी टीम ने रेफरल लिया। जिसके बाद भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। हरमनप्रीत के सीधे शॉट को जर्मन गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए विफल कर दिया।
IND vs NZ: पुणे में भी बारिश बनेगी विलेन?, ताजा मौसम रिपोर्ट में हुआ साफ
भारत का खराब प्रदर्शन
तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति गेंद को फिनिशिंग तक पहुंचाने में नाकाम रही। भारत को मिडफील्ड में हार्दिक सिंह की कमी बहुत खली, जो चोट के कारण बाहर हैं। भारतीय Hockey टीम को 40वें मिनट में फिर दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन जर्मनी की टीम पूरी तैयारी के साथ आई थी और मेजबान को कामयाबी हाथ नहीं लगने दी। इस बीच अगले मिनट में पलटवार पर जर्मनी ने पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन कृष्ण बहादुर सिंह ने उसे बचा लिया। भारत और जर्मनी सीरीज का दूसरा हॉकी मुकाबला भी इसी मैदान पर कल खेलेंगे।