T20 Emerging Asia Cup: पाकिस्तान को रौंद कर भारत ने बदली अंकतालिका, हालांकि टॉप पोजिशन से चूकी

0
103
T20 Emerging Asia Cup IND A vs PAK A, INDIA EDGE OUT PAKISTAN, won by 7 runs
Advertisement

मस्कट। T20 Emerging Asia Cup: टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को तिलक वर्मा वाली टीम इंडिया ने 7 रन से जीतकर पॉइंट्स टेबल का थोड़ा मिजाज बदला है। पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया को पॉइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा मिला है। हालांकि टीम पहले स्थान पर नहीं आ पाई है। टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 की पॉइंट्स टेबल में अब टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया का नेट रनरेट फिलहाल +0.350 है। इसके अलावा पहले पायदान पर यूएई की टीम बनी हुई है। यूएई ने अपने पहले मैच में ओमान को हराया था। यूएई का नेट रनरेट +0.378 है।

रोमांचक मुकाबले में इंडिया ए ने पाकिस्तान को 7 रनों से हराया

T20 Emerging Asia Cup में अपने पहले मैच में इंडिया ए ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने ने 35 और प्रभसिमरन ने 36 रन बनाए थे। 183 रनों के जवाब में पाकिस्तान ए की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी थी। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंशुल कांबोज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।

8 टीमों के बीच हो रही है खिताबी जंग

टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। सभी आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में टीम इंडिया ए, यूएई, ओमान और पाकिस्तान ए को रखा गया है। इसके अलावा ग्रुप-बी में बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए, श्रीलंका ए और हॉन्ग-कॉन्ग ए को रखा गया है। ग्रुप-बी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने जीत के साथ अपने T20 Emerging Asia Cup अभियान की शुरुआत की है।

IND vs NZ: सरफराज-पंत की ‘टिकाऊ बैटिंग’, भारत बढ़त की बराबरी पर; लंच तक स्कोर 344/3

आईपीएल के युवा स्टार्स से सजी हुई है भारतीय टीम

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए T20 Emerging Asia Cup के इस मुकाबले में इंडिया ए की टीम में सभी खिलाड़ी आईपीएल के युवा स्टार्स हैं। हाल ही में इन खिलाडिय़ों ने आईपीएल में नाम कमाया है। इस टीम में सिर्फ तीन ही खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने भारतीय सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया है। जिसमें अभिषेक शर्मा, कप्तान तिलक वर्मा और राहुल चाहर का नाम शामिल है। राहुल चाहर को काफी लंबे समय से सीनियर टीम से बाहर भी चल रहे हैं। अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस और राहुल चाहर पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं।