IND vs AUS : विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज सबसे बड़ा मुकाबला, भारत को चाहिए सिर्फ जीत

0
760
IND vs AUS, women's t20 world cup 2024, india vs australia, head to head, match preview, pitch report
Advertisement

शारजाह। IND vs AUS : विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया आज अपना सबसे बड़ा मुकाबला खेलने उतरेगी। मैच होगा 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। ये मैच इस मायने में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को इस मैच को हर हाल में जीतना ही होगा। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को हार जाती है तो फिर सेमीफाइनल की दौड़ में न्यूजीलैंड उससे आगे निकल सकती है।

IND vs AUS ‘महा सीरीज’ से पहले टीम इंडिया को ‘महा झटका’, कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय

हालांकि अगर रिकॉर्ड बुक देखें तो ऑस्ट्रेलिया विमेंस टी-20 क्रिकेट और वर्ल्ड कप दोनों में भारत पर हावी रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 और भारत ने 2 जीते हैं। इसके बावजूद टीम इंडिया को दबाव से बाहर आकर आक्रामक अंदाज में खेलना होगा। ये भारत का आखिरी लीग मैच है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। दोनों के अंक समान हैं लेकिन रन औसत भारत की बेहतर है।

PAK vs ENG: आज शर्मनाक हार के मुहाने पर पाकिस्तान, WTC की रेस से भी होगा बाहर

IND vs AUS : ये है सेमीफाइनल का गणित

भारत को अपना आखिरी लीग मैच (IND vs AUS) आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। जबकि न्यूजीलैंड को आखिरी मैच में कल यानि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है। ऐसे में भारत अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करता है तो सेमीफाइनल का टिकट तय हो जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराकर भी रन औसत में भारत से आगे नहीं निकल सकेगा। लेकिन अगर भारत हार जाता है या बड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाता है तो सेमीफाइनल में उसकी उम्मीद न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मुकाबले के परिणाम पर टिक जाएगी।

मैच डिटेल्स

IND vs AUS
कब- 13 अक्टूबर
कहां- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
टॉस- शाम 7 बजे, मैच स्टार्ट- शाम 7.30 बजे

Women’s T20 World Cup: अंक तालिका में भारत की लंबी छलांग, दो टीमों का अभियान समाप्त

दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। भारत के अलावा, इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। एक टीम ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।

IND VS BAN: आज सीरीज फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी होगी प्लेइंग XI

हरमनप्रीत कौर भारत की टॉप स्कोरर

भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप स्कोरर हैं। हरमनप्रीत ने पिछले मैच में नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी। 3 मुकाबलों में हरमन 96 रन बना चुकी हैं। बॉलिंग में अरुंधति रेड्‌डी 7 विकेट लेकर टॉप पर हैं। स्मृति मंधाना ने भी पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। लेकिन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला। टीम को आज जीतने के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में अपनी टॉप क्लास परफॉर्मेंस देनी होगी। वहीं दूसरी ओर इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 98 रन बनाए हैं। मेगन शट ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए हैं।

चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई चैंपियन की परेशानी

मौजूदा चौंपियन ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी शुक्रवार को पाकिस्तान पर जीत के दौरान चोटिल हो गए। इस मैच में कप्तान एलिसा हीली को दाहिने पैर में चोट लगी और रिटायर्ड हर्ट हो गईं। वहीं तेज गेंदबाज टायला व्लामिनेक का शोल्डर डिस्लोकेट हो गया था। इनके खेलने को लेकर मैच से पहले फैसला लिया जाएगा।

Women’s T20 World Cup: भारत की जीत ने बदली अंकतालिका, लेकिन उलझ गए सेमीफाइनल के समीकरण

पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड

IND vs AUS मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 18 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 9 और चेज करने वाली टीम ने भी 9 मुकाबले जीते हैं।

IND vs AUS: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्‌डी, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया – एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, एलिस पैरी, एशले गार्डनर, फोब लिचफील्ड,, ताहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट और टायला व्लामिनेक।