USA vs UAE: अमेरिका के लिए मिलिंद कुमार की ऐतिहासिक पारी, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

0
301
USA vs UAE USA's India-Born batter Milind Kumar Makes Unique Record; Becomes First Player In ODI History To Score 155 runs
Advertisement

विंडहॉक। USA vs UAE: अमेरिका की ओर से खेलने वाले भारत में जन्मे क्रिकेटर मिलिंद कुमार ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिसने अपनी पारी 155 के स्कोर कते साथ समाप्त की। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मिलिंद ने अमेरिका की ओर से 110 गेंदों पर 155 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और यह अजीब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक 63 बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने 150 से 159 के बीच रन बनाए हैं। लेकिन मिलिंद पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 155 रन स्कोर किए।

रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बना चुके है मिलिंद

वनडे क्रिकेट के 53 साल के इतिहास में अब तक 4773 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। साल 1971 में पहला वनडे खेले जाने के बाद से अब तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया था। खतरनाक बल्लेबाजी से USA vs UAE मैच में यूएई के गेंदबाजों की बखिया उधेडऩे वाले मिलिंद बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका एवरेज करीब 50 का है, जिसमें से अधिकतर मैच उन्होंने भारत की ओर से खेले हैं। उल्लेखनीय है कि एक समय में रणजी ट्रॉफी में सिक्किम और दिल्ली की ओर से खेलने वाले मिलिंद साल 2018-19 के रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने कुल 1331 रन बनाए थे।

आईपीएल में भी खेल चुके है मिलिंद कुमार

मिलिंद कुमार आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी (दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के लिए भी खेल चुके हैं। 33 साल का यह तूफानी बल्लेबाज अमेरिका की उस टीम का भी हिस्सा था जिसने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 9 में पहुंच कर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। USA vs UAE जिस मैच में उन्होंने इतिहास रचा वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग की दूसकी स्टेज का था। यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन की राह का दूसरा पड़ाव है। मिलिंद की पारी की मदद से अमेरिका ने यूएई के खिलाफ 50 ओवर में 339/5 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में यूएई की टीम 136 रन पर ही ढेर हो गई।

ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चखाया हार का स्वाद, तीसरे वन डे में 46 रनों से दी मात

काफी संघर्ष भरा सफर रहा है मिलिंद का

33 साल के मिलिंद कुमार ने दिल्ली के लिए 2010 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। दिल्ली से फिर वह 2018 में सिक्किम पहुंच गए। इसके बाद त्रिपुरा के लिए भी खेले। बल्ले से उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पाया। आईपीएल में भी दिल्ली और बेंगलुरु की टीम में रहे लेकिन खेल नहीं पाए। फिर मिलिंद कुमार ने अमेरिका का रुख किया। वहां 2021 में माइनर लीग क्रिकेट में हिस्सा लिया। अब उन्होंने USA vs UAE वनडे मैच में अमेरिका के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेल दी है।