लाहौर। Asia Cup 2023 का पहला सुपर-4 मुकाबला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सुपर-4 स्टेज का पहला मुकाबला होगा ऐसे में यह दोनों ही टीमें एक शानदार जीत हासिल करना चाहेंगी। बाबर ग्रुप स्टेज में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेलकर अब बांग्लादेश का सामना करने वाले हैं। बीते समय में उनकी फॉर्म भी शानदार रही है ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। इस रोमांचक मुकाबले से पूर्व पाकिस्तानी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। अहम मुकाबले से पूर्व मोहम्मद नवाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं उनकी जगह पर फहीम अशरफ को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
China Open Badminton: भारतीय शटलर्स ने किया निराश, सेन-प्रणय और राजावत पहले दौर में ही बाहर
फहीम अशरफ का क्रिकेट करियर
फहीम अशरफ ने पाकिस्तान के लिए कुल 96 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 81 पारियों में 1204 रन निकले हैं। अशरफ के नाम टेस्ट क्रिकेट की 25 पारियों में 28.04 की औसत से 673, वनडे की 23 पारियों में 11.0 की औसत से 220 और टी20 की 33 पारियों में 12.44 की औसत से 311 रन दर्ज है। वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने ग्रीन टीम के लिए अबतक 106 पारियों में 85 सफलता प्राप्त की है। अशरफ के नाम टेस्ट क्रिकेट की 29 पारियों में 35.88 की औसत से 24, वनडे की 31 पारियों में 44.12 की औसत से 25 और टी20 की 46 पारियों में 27.28 की औसत से 36 विकेट दर्ज है। Asia Cup 2023 में मोहम्मद नवाज की जगह पर फहीम अशरफ को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
Cricket World Cup 2023: विश्व कप के लिए चुनी टीम इंडिया में खली इन 4 दिग्गजों की कमी
भारत के खिलाफ महंगे साबित हुए थे मोहम्मद नवाज
Asia Cup 2023 में भारत के खिलाफ मोहम्मद नवाज का जादू कुछ खास नहीं चला था। हाल यह था कि उन्होंने अपने 8 ओवरों के स्पेल में 6.88 की इकोनॉमी से 55 रन खर्च कर डाले थे। इस बीच उन्हें कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी थी। यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पूर्व आराम दिया गया है।
Asia Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हारी अफगानिस्तान, श्रीलंका सुपर-4 में
Asia Cup 2023 में आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहिन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ।
बांग्लादेश: तंजिद हसन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन(कप्तान), मुशफीकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।