क्वींसलैंड। NZ vs SA: केन विलियमसन के रिकॉर्ड शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट को भी जीत लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की दूसरे दर्जे की टीम के कुछ ही खिलाड़ी इस सीरीज में प्रभावित कर पाए। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने इसका जबरदस्त फायदा उठाया और इस सीरीज से 24 डब्ल्यूटीसी अंक हासिल किए। न्यूजीलैंड के चौथी पारी में 267 रन बनाने थे और तीसरे दिन जिस तरह से ऑफ स्पिनर डेन पिएट ने शानदार गेंदबाजी की। उसे देखते हुए यह आसान नहीं लग रहा था लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने दीवार बनकर खड़े हुए केन विलियमसन ने शतक जड़ा और न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई। उनके साथ विल यंग भी 59 रन बनाकर नाबाद रहे। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका पर न्यूजीलैंड की यह पहली सीरीज जीत है।
Changes to the World Test Championship standings following New Zealand’s impressive victory over South Africa in Hamilton :eyes:#NZvSA | #WTC25https://t.co/xX4QZrGlbp
— ICC (@ICC) February 16, 2024
18वीं टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की पहली जीत
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट सीरीज 1931 में खेली गई थी और साउथ अफ्रीका ने 2 मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। उसके बाद से 92 साल में दोनों टीमों के बीच 18 टेस्ट सीरीज आयोजित हुए और 12 में प्रोटियाज टीम ने जीत हासिल की तो 4 बार सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई है। NZ vs SA ताजा टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की यह दूसरे दर्जे की टीम थी और फिर भी उन्होंने काफी टक्कर दी।
IND vs ENG: रोहित शर्मा की पारी ने मचा दिया धमाल, एक-दो नहीं बल्कि तोड़े सात रिकॉर्ड
विलियमसन ने स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा
NZ vs SA इस मैच में शतक लगाकर विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को दूसरे टेस्ट में 267 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। केन विलियमसन ने एक छोर पर डटकर प्रोटियाज गेंदबाजों का सामना किया और अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जड़ दिया। वो 260 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs ENG: सरफराज की बल्लेबाजी देख उड़े इंग्लैंड के होश, बेखौफ बैटिंग पर आया कोच का बयान
विलियमसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
NZ vs SA इस टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने 203 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर की 172वीं पारी में 32वां शतक पूरा किया। उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 174 पारियों में 32 शतक जमाए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे तेज 32 टेस्ट शतक जमाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। पूर्व कंगारू कप्तान पोंटिंग ने 176वीं पारी में 32वां सैकड़ा जड़ा था। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं। तेंदुलकर ने 179वीं पारी में 32वां शतक जमाया था। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने 183 पारियों में 32वां शतक पूरा करके टॉप-5 की लिस्ट को पूरा किया।
PCB ने रद्द किया Haris Rauf का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे टीम से बाहर
विलियमसन ने जड़ा तीसरा शतक
केन विलियमसन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछली चार पारियों में तीसरा शतक जड़ा। विलियमसन ने NZ vs SA पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए थे। तब उन्होंने क्रमश: 118 व 109 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वो 43 रन पर आउट हुए और दूसरी पारी में रिकॉर्ड नाबाद 133 रन बनाए।