सेंचुरियन। IND vs SA बॉक्सिंग टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से हरा दिया है। इसी हार के साथ अब भारत का अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया है। सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस मुकाबले साउथ अफ्रीका पूरी तरह से भारत पर हावी नजर आया।
163 रन की बढ़त लेकर उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने अफ्रीकी सरजमीन पर काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया। टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 131 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम के लिए विराट कोहली ने नाबाद 76 रन की शानदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यूटांट नांद्रे बर्गर ने 4 विकेट तथा कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए।
विराट ने जड़ा 30वां टेस्ट अर्धशतक
IND vs SA टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन मैन शो दिखाया। विराट ने क्रीज के एक छोर पर डटकर अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना किया। उन्होंने 82 गेंदों में 76 रन बनाकर टेस्ट्र क्रिकेट में अपना 30वां अधशतक जड़ा। विराट ने पारी के अंत-तक बल्लेबाजी की और अंत में मार्को जेनसन की गेंद पर कगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट हुए।
Kohli's wonderful 30th test fifty comes amid a rampaging SA 😤 https://t.co/d8VcaImuFx | #SAvIND pic.twitter.com/ZyaY2g1fhC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 28, 2023
तीसरे सेशन में लड़खड़ाई भारतीय पारी
IND vs SA मैच में टी-ब्रेक तक मजबूत दिखाई दे रही दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे सेशन में भी अपना दबदबा जारी रखा। 52 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली क्रीज का एक छोर संभालकर रखे हुए थे। लेकिन, दूसरे छोर से एक के बाद विकेट गिरे जा रहे थे। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (6 रन), केएल राहुल (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (0) और शार्दुल ठाकुर (2 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसी बीच विराट ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
IND vs AFG: होना है टीम का ऐलान, हार्दिक-सूर्या दोनों चोटिल; रोहित शर्मा की वापसी पर फंसा पेंच
दूसरे सेशन में भारत की खराब शुरुआत
163 रन की बढ़त लेकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने IND vs SA मैच के दूसरे सेशन में टी-ब्रेक से पहले सिर्फ 52 रन पर ही अपने 3 प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिये थे। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का विकेट शामिल था। रोहित बिना खाता खोले ही रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद यशस्वी (5 रन) नांद्रे बर्गर का शिकार बने। वहीं, शानदार लय में दिखाई दे रहे शुभमन गिल 26 रन बनाकर मार्को जेनसन की गेंद पर बाल्ड हुए और सस्ते में पवेलियन लौट गए। सेशन खत्म होने तक भारत से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नाबाद रहे। भारत ने 16 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए थे।
IND W vs AUS W: भारत के सामने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चित करने की चुनौती, पहला मुकाबला आज दोपहर
दोहरे शतक से चूके एल्गर
दिन के पहले सेशन में डीन एल्गर और मार्को जेनसन ने 256/5 के स्कोर के साथ खेलना शुरु किया। यहां से दोनों बल्लेबाजों ने 199 गेंदों में 111 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को 400 रन के पार पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा। एल्गर 287 गेंदों में 185 रन बनाकर ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, जेनसन ने 147 गेंदों में नाबाद 84 रन की शानदार पारी खेली।
Dean Elgar registered his second-highest score in Test cricket and the highest against India 🔥#WTC25 | #SAvIND pic.twitter.com/h5No6LUhki
— ICC (@ICC) December 28, 2023
AUS vs PAK: 264 पर सिमटी पाकिस्तान की पहली पारी, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को भी शुरूआती झटके
बुमराह ने झटके 4 विकेट
IND vs SA बॉक्सिंग-डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 26.4 ओवर में 69 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। उन्होंने टॉनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर का विकेट झटका। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट तथा शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाए।
NZ vs BAN: पहले टी20 में बांग्लादेश का बड़ा धमाका, न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर रचा इतिहास
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कूट्जी और नांद्रे बर्गर।