ENG vs WI: तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को धोया, साल्ट का तूफानी शतक

0
311
ENG vs WI t20 series England defeated West Indies in the third T20, Phil Salt stormy century

नई दिल्ली। ENG vs WI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड ने पलटवार किया है। सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ ENG vs WI सीरीज अब 2-1 के स्कोर पर आ गई है। मैच के हीरो रहे फिल साल्ट। जिनकी 56 गेंदों पर 109 रनों की आतिशी शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के 222 रनों के स्कोर को आसानी से हांसिल कर लिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 222 रन बोर्ड पर उतारे।

वेस्टइंडीज की खराब शुरूआत

तीसरे ENG vs WI टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रैंडन किंग का विकेट गंवा बैठी। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 82 रन निकोलस पूरन ने बनाए। उन्होंने 45 गेंदों में 182.22 के स्ट्राइक रेट से अपनी पारी में 6 छक्के और 6 चौके लगाए।

IND vs SA: पहले वनडे में आज भिड़ेंगी भारत-साउथ अफ्रीका, ये है पॉसिबल प्लेइंग XI

पूरन और रदरफोर्ड ने करवाई वापसी

निकोलस पूरन ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 29 गेंदों में 63 रन की साझेदारी की। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 39, शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 शाई होप ने 26 और जेसन होल्डर ने नाबाद 18 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए। दूसरी ओर मोइन अली और रीस टॉपले ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

Vijay Hazare Trophy 2023: हरियाणा ने जीता खिताब, फाइनल में राजस्थान को दी शिकस्त

इंग्लैंड के लिए साल्ट की तूफानी पारी

223 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। इंग्लैंड ने 3 विकेट और 1 गेंद बाकी रहते हुए ही टारगेट हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने 56 गेंदों में 194 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 9 छक्के लगाकर नाबाद 109 रन की तूफानी पारी खेली।

बटलर ने जड़ा अर्धशतक

इसके साथ ही जोस बटलर ने 34 गेंदों 150 के शानदार स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के लगाकर अर्धशतक जड़ा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 गेंदों में 115 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। लियाम लिविंगस्टोन ने 30 और हैरी ब्रूक ने 31 रन की पारी खेली। लिविंगस्टोन ने साल्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 70 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और गुडाकेश मोटी ने 1-1 विकेट चटकाया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज ENG vs WI सीरीज में 2-1 से आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here