INDW vs ENGW : दीप्ति के आगे इंग्लैंड ढेर, भारत मजबूत स्थिति में, 478 रनों की बढ़त

0
264
INDW vs ENGW Test Day 2 Live score India reach 186 runs at stumps, lead England by 478 runs
Advertisement

मुंबई। INDW vs ENGW: मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे विमेंस टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 186 रन बना लिए थे। जबकि इंग्लैंड की पहली पारी महज 136 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में भारतीय टीम ने 428 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारतीय टीम की बढ़त अभी तक 478 रनों की हो चुकी है। भारत की दूसरी पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर नाबाद खेल रही हैं, दोनों तीसरे दिन भारत की पारी आगे बढ़ाएंगी। INDW vs ENGW टेस्ट में अभी दो दिनों का खेल और होना है, ऐसे में भारत के पास जीत का काफी बड़ा मौका है।

मैच का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा के नाम रहा। दीप्ती ने महज 17 रन देकर इंग्लैंड के 5 विकेट झटके। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टन, चार्ली डीन और लौरेन बेल तो खाता भी नहीं खोल सकीं। भारत की तरफ से स्नेह राणा को 2 सफलताएं मिलीं, जबकि रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुईं।

दूसरे दिन 18 रन ही जोड़ सकी टीम इंडिया

मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में भारत ने दूसरे दिन पहली पारी में 410/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम 18 ही रन जोड़कर 428 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड से लौरेन बेल और सोफी एक्लेस्टन को 3-3 विकेट मिले। कैट क्रॉस, नैट सिवर-ब्रंट और चार्ली डीन को 1-1 सफलता मिली, जबकि एक बैटर रन आउट हुईं। भारत से डेब्यूटांट शुभा सतीश ने 69 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 68 रन बनाए। यस्तिका भाटिया 66 और दीप्ति शर्मा 67 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 49 और स्नेह राणा ने 30 रन की पारी खेली।

Hardik Pandya होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, रोहित शर्मा की लेंगे जगह

इंग्लैंड 136 पर ढेर, सिवर-ब्रंट की फिफ्टी

दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी शुरू की लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। टीम ने 28 रन पर ही सोफिया डंकली और कप्तान हीथ नाइट के विकेट गंवा दिए। दोनों 11-11 रन ही बना सकीं। नंबर-4 पर उतरीं नैट सिवर-ब्रंट ने 59 रन की पारी खेली, लेकिन उनके सामने टैमी ब्यूमोंट 10, डेनिले व्याट 11, एमी जोन्स 12, कैट क्रॉस 1 और लौरेन फिलर 5 रन ही बना सकीं।

दूसरी पारी में भारत के 6 विकेट गिरे

INDW vs ENGW टेस्ट मैच में दूसरे ही दिन भारत ने भी अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की। मंधाना 26 और शेफाली 33 रन बनाकर आउट हुईं, इनके बाद तो जैसे विकेट की झड़ी लग गई। यस्तिका भाटिया 9, जेमिमा रोड्रिग्ज 27, दीप्ति शर्मा 20 और स्नेह राणा खाता खोले बगैर ही आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत और पूजा ने पारी को संभाला। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक हरमनप्रीत कौर 44 और पूजा वस्त्राकर 17 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई थीं और दोनों के बीच 53 रन की पार्टनरशिप हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here