Qatar Masters 2023: कार्तिकेयन ने विश्व नंबर-1 कार्लसन को दी मात, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

0
250
Qatar Masters 2023 Karthikeyan Murali defeats world number-1 Carlsen, third Indian to do so
Advertisement

कतर। Qatar Masters 2023 में भारत के ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली इतिहास रच दिया है। मुरली ने विश्व के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को शिकस्त देकर धमाका कर दिया है। 24 वर्षीय मुरली भारत के तीसरे शतरंज खिलाड़ी है, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले पेंटाला हरिकृष्णा और विश्वनाथ आनंद ही शतरंज के टॉप सीड खिलाड़ी को हरा पाए थे।

काले मोहरों से खेलते हुए कार्तिकेयन ने Qatar Masters 2023 के 7वें दौर में जीत हासिल की। शांत दिमाग और सही चालों के दम पर उन्होंने विश्व नंबर-1 कार्लसन को हराकर 7 में से 5.5 अंक हासिल किए। इस महत्वपूर्ण जीत के साथ वह टूर्नामेंट में एसएल नारायण, जावोखिर सिंदारोव, डेविड परव्यान, अर्जुन एरिगैसी और नोदिरबेक याकुबोएव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर आ गए हैं।

World Cup 2023: आज भारत फिर बनेगा नंबर वन!, लेकिन सिर्फ जीत नहीं; रन रेट पर भी देना होगा ध्यान

दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन हैं मुरली

Qatar Masters 2023 में विश्व नंबर-1 कार्लसन को मात देने वाले कार्तिकेयन मुरली दो बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं। तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले मुरली ने इससे पहले टूर्नामेंट के छठे दौर में ईरान के परहम माघसूदलू के खिलाफ मुकाबले को ड्रॉ पर समाप्त किया था।

World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ ‘रिस्क’ नहीं लेगी टीम इंडिया, आज ऐसी होगी प्लेइंग XI

प्रगनाननंदा भी दे चुके हैं कड़ी टक्कर

मुरली से पहले कार्लसन को प्रगनाननंदा ने भी बेहद परेशान किया था। 18 वर्षीय प्रगनाननंदा ने हालही में आयोजित किये गए शतरंज विश्व कप के फाइनल मैच में कार्लसन के हाथों हार झेली थी। खिताबी मुकाबले में दोनों के बीच अंत-तक कड़ी टक्कर देखने को मिली। जिसमें कार्लसन ने प्रगनाननंदा के खिलाफ टाई ब्रेक में जीत हासिल की। उस मुकाबले में प्रगनाननंदा द्वारा किये गए बहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने खूब तारीफें लूटी। प्रगनाननंदा कार्लसन को परेशानी में डालने वाले सबसे छोटे ग्रैंडमास्टर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here