RR vs KKR: कोलकाता ने राजस्थान रॉयल को 60 रनों से मात दी, इयोन मॉर्गन ने खेली तूफानी पारी

0
825
Advertisement

IPL के 13वें सीजन का 54वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने उसे 192 रनों का लक्ष्य दिया। केकेआर ने निर्धारित 20वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। कोलकाता के लिए सर्वाधिक रन इयोन मॉर्गन (नाबाद 68) ने बनाए। कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज नितीश राणा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। वह गेंद को पिच पर पड़ने के बाद समझ नहीं पाए और विकेट के पीछे संजू सैसमन को कैच थमा दिया। उनके जाने के बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इस अहम साझेदारी को राहुल तेवतिया ने 9वें ओवर में शुभमन को आउट कर तोड़ा।

KKR ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 रन से बड़ी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कोलकाता ने 191 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट गंवाकर 131 रन ही बान सकी। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर (35) ने बनाए। मैच में पैट कमिंस ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट देकर 4 अहम विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, शिवन मावी ने दो-दो और कमलेशन नागरकोटी ने एक विकेट अपने नाम किया।

कोलकाता की इस जीत के साथ 14 मैचों में 14 अंक हो गए हैं, जिससे वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पहुंच गई है। कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। वहीं, राजस्थान की टीम हार के चलते अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गई है। उसके 14 मैचों में सिर्फ 12 अंक हैं।

इयोन मॉर्गन की तूफानी पारी

दूसरे छोरे पर भले ही विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान इयोन मॉर्गन ने टिककर बल्लेलाबी की। उन्होंने छठे विकेट के लिए आंद्रे रसेल के साथ 45 रन और पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 40 रन की पार्टनरशिप की। मॉर्गन 35 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। कमलेश नागरकोटी ने नाबाद एक रन बनाया। राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने तीन, कार्तिक त्यागी ने दो जबकि जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here