जीत के साथ ही प्लेऑफ के कगार पर पहुंचेगी KKR
नई दिल्ली। IPL-13 के 49वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। आज की जीत KKR को प्लेऑफ का टिकट दिला देगी। जबकि अगर आज चेन्नई जीत जाती है तो केकेआर को प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों के मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई अपना सम्मान बचाने के लिए बचे दोनों मैच जीतना चाहेगी।
2️⃣ big points up for grabs tonight!
Let’s go, Knights ⚔️@ImRTripathi #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #CSKvKKR pic.twitter.com/l8zbFwrnBc
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 29, 2020
केकेआर (KKR) के 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसे प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह सुरक्षित करने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। टूर्नमेंट के इस दौर में कुछ टीमों की हार जीत से कई टीमें 14 या 16 अंक तक पहुंच सकती हैं और ऐसे में बेहतर रन गति से प्लेऑफ के स्थानों का निर्धारण होगा। इसे ध्यान में रखते हुए केकेआर (KKR) के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है।
Champions League: हारते हारते बची Real Madrid
पिछले मुकाबले में KKR ने चेन्नई को हराया था
केकेआर (KKR) के लिए CSK के खिलाफ काम आसान नहीं होगा। CSK ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। KKR का बल्लेबाजी क्रम इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) के लिए चिंता का विषय है और उन्हें उम्मीद होगी कि अब जबकि टीम को सख्त जरूरत है तब पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। नितीश राणा (Nitish Rana) का प्रदर्शन भी उतार चढ़ाव वाला रहा है। उसके बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में भी निरंतरता का अभाव है।
KKR 5वें और चेन्नई 8वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल में कोलकाता 12 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है। कोलकाता ने सीजन में 12 में से 6 मैच जीत और इतने ही हारे हैं। वहीं, चेन्नई 8 पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर है। उसने सीजन में 12 में से सिर्फ 4 मैच जीते और 8 हारे हैं। शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन ने कोलकाता के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गिल ने अब तक कुल 378 और मॉर्गन ने 335 रन बनाए हैं। इसके बाद नीतीश राणा का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 265 रन बनाए हैं।
A sight that every bowler loves to see! 😍@chakaravarthy29 got the talisman castled the last time we faced CSK. Can he bring on his magic tonight as well?#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #CSKvKKR pic.twitter.com/RXAZDuUqgQ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 29, 2020
KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सीजन में अब तक 13 विकेट लिए हैं, जिसमें से 5 विकेट तो उन्होंने एक ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लिए थे। इस प्रदर्शन की बदौलत वरुण को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम में भी चुना गया।
IPL-13: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Mumbai Indians
डु प्लेसिस-रायडू ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
फाफ डु प्लेसिस चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 401 रन बनाए हैं। अंबाती रायडू 291 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, शेन वॉटसन 285 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चेन्नई के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सैम करन पहले और दीपक चाहर दूसरे स्थान पर हैं। करन के नाम अब तक 13 और चाहर के नाम 12 विकेट हैं। इनके अलावा शार्दूल ठाकुर ने सीजन में अब तक 9 विकेट लिए हैं।
Name the XI Singams on your mind for tonight’s outing. 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove #WhistleFromHome #CSKvKKR pic.twitter.com/19cpsV99Gj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 29, 2020
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
चेन्नई ने 3 और KKR ने 2 बार खिताब जीते
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं, चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, KKR ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही।