Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत का शानदार आगाज, तीनों मैच आसानी से फतह

0
116
Asian Games 2023 table tennis India Beats Yemen by 3-0 in the 1 st Tie, sharath kamal, g saathiyan and harmeet desai won their matches
Advertisement

बीजिंग। Asian Games 2023 में आज सुबह भारत के लिए एक साथ तीन खुशखबरियां आई। आज टेबल टेनिस के टीम इंवेंट में भारत ने 3-0 से जीत हासिल कर ली। आज सुबह हुए पहले मैच में जी साथियान ने 11-3, 11-2 और 11-6 से जीत लिया। इसके बाद हुए दूसरे मुकाबले में भारत के शरथ कमल ने यमन के एब्राहिम अब्दुलहकीम को महज 17 मिनटों में ही 11-3, 11-4, 11-6 से परास्त कर दिया। तीसरे मुकाबले में हरमीत देसाई ने 11-1, 11-1 और 11-7 से जीत लिया।

Asian Games 2023: यहां देखिए आज का शेड्यूल, टेबल टेनिस-वॉलीबाल में भिड़ेंगे भारतीय खिलाड़ी

2018 में कमल और बत्रा की जोड़ी ने जीता था पदक

एशियन गेम्स में टेबल टेनिस में पदक के लिए भारत का लंबा इंतजार साल 2018 में समाप्त हुआ था। तब शरत कमल और मनिका बत्रा ने जकार्ता में मिश्रित युगल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। वहीं, एंथोनी अमलराज, हरमीत देसाई, साथियान गणानाशेखरन, मानव ठक्कर और शरत कमल ने पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। Asian Games 2023 में गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क जिम्नेजियम में एशियन गेम्स के 19वें संस्करण में सभी टेबल टेनिस मैचों का आयोजन किए जा रहे है। मिश्रित युगल फाइनल 30 सितंबर को खेला जाएगा, बाकी अन्य फाइनल मुकाबले 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे। आज भारतीय खिलाड़ी अपनी पूरी लय में नजर आए और यमन के खिलाड़ी उनके सामने टिक भी नहीं सके।

Asian Games 2023 में नहीं दिखाई देंगे ये स्टार भारतीय खिलाड़ी

इस बार मिश्रित युगल में दिखेगी मनिका बत्रा और साथियान की जोड़ी

मिश्रित युगल में जकार्ता 2018 में शरत कमल के साथ जोड़ी बनाने वाली मनिका बत्रा इस बार साथियान गणानाशेखरन के साथ हिस्सा लेंगी। Asian Games 2023 में जी साथियान पुरुष एकल और पुरुष युगल (शरत कमल के साथ) प्रतियोगिताओं में भी नजर आएंगे। वहीं, श्रीजा अकुला महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल इवेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में शरत कमल के साथ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीतने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी हांगझोऊ में हरमीत देसाई के साथ जोड़ी बनाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here