नई दिल्ली। Asian Games 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार आगाज किया है। औपचारिक रूप से तो खेलों का शुभारंभ 23 सितंबर से होना है लेकिन कई खेलों की स्पर्धाएं शुरू हो चुकी हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और पुरुष फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। भारतीय नाविकों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और कई एथलीट अपने-अपने वर्ग में फाइनल में पहुंच चुके हैं। हालांकि, महिला फुटबॉल टीम को चीनी ताइपे से हार का सामना करना पड़ा। आज, शुक्रवार को भारत Asian Games 2023 टेबल टेनिस में अपने अभियान की शुरुआत मनिका बत्रा और शरथ कमल जैसे दिग्गजों के साथ करेगा। भारतीय एथलीट वॉलीबॉल, रोइंग के साथ-साथ तलवारबाजी में भी हिस्सा लेंगे। 22 सितंबर को एशियाई खेलों की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से हुई।
#AsianGames Schedule for tomorrow OUT!
Check out now & get ready for another day full of thrill, passion and excitement 🥳#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/b1EIQueBvt
— SAI Media (@Media_SAI) September 21, 2023
22 सितंबर को Asian Games 2023 में भारत का शेड्यूल
रोइंग
सेमीफाइनल – पुरुष एकल स्कल- बलराज पंवार – दोपहर 1:00 बजे
टेबल टेनिस
पुरुष – ग्रुप एफ – भारत बनाम यमन – सुबह 9:30 बजे
महिला – ग्रुप एफ – भारत बनाम सिंगापुर – दोपहर 1:30 बजे
पुरुष – ग्रुप एफ – भारत बनाम सिंगालोर – दोपहर 3:30 बजे
Asian Games 2023 में नहीं दिखाई देंगे ये स्टार भारतीय खिलाड़ी
वॉलीबॉल
पुरुष क्रॉस मैच – भारत बनाम चीनी ताइपे – दोपहर 12:00 बजे
तलवारबाजी
पुरुष मॉडर्न पेंटाथलॉन – बोनस राउंड – मयंक वैभव चापेकर – दोपहर 1:30 बजे
Asian Games 2023: यहां देखिए भारत का पूरा शेड्यूल और मैचों की तारीखें
नौकायन: (21-27 सितंबर) – सुबह 9.00 बजे से
पुरुषों की विंडसर्फिंग – जेरोम कुमार सावरिमुथु
पुरुष स्किफ -केसी गणपति-वरुण ठक्कर
महिला स्किफ – हर्षिता तोमर-शीतल वर्मा
मिश्रित डोंगी – सुधांशु शेखर-प्रीति कोंगारा
बॉयज डिंगी – अध्वेत मेनन
गर्ल्स डिंगी – नेहा ठाकुर
पुरुष काइट – चित्रेश तथाथा
महिला एकल डिंगी – नेथ्रा कुमानन
मिश्रित मल्टीहल – सिद्धेश्वर इंदर डोइफोडे-रम्या सरवनन
पुरुष विंडसर्फर – इबाद अली
पुरुषों की डिंगी – विष्णु सरवनन
महिला विंडसर्फर – ईश्वरीय गणेश