कोलोंबो। Asia Cup 2023 के सबसे बड़े मैच पर बारिश के काले बादल मंड़राते नजर आ रहे है। 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस सुपर-4 मुकाबले के लिए अब रिजर्व-डेे रखा गया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर-4 के तीसरे मुकाबले के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे भी रखा गया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भारी बारिश होने की संभावना है। जिससे बचने के लिए मैच को एक दिन का और अतिरिक्त समय दिया गया है। बारिश के कारण मैच की तैयारी के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी इंडौर स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए है। मैच पहले दिन जहां रूकेगा, दूसरे दिन वहीं से दोबारा शुरु किया जाएगा।
विश्व कप के लिए ICC ने की अंपायरों और रेफरी की घोषणा, भारत के इकलौते अंपायर होंगे नितिन मेनन
बारिश के कारण मैच की तैयारी के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी इंडौर स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए है। श्रीलंका की राजधानी में 90 प्रतिशत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। Asia Cup 2023 में पिछले शनिवार को खेला गए भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दिये गए थे। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। जिसमें ईशान ने 82 रन तथा उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। यह भारत का 44वां वन-डे मैच था, जिसे रद्द किया गया। मैच रद्द होने के पीछे सबसे अहम कारण बारिश ही रही है।
Kings Cup 2023: सेमीफाइनल में हारा भारत, इराक ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया
सुपर-4 के इकलौते मैच में रिजर्व डे
Asia Cup 2023 में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ रहे भारत और पाकिस्तान का मैच इस टूर्नामेंट का इकलौता मैच होगा, जिसके लिए खास तौर पर रिजर्व डे रखा जाएगा। कोलंबो में आयोजित होने वाले सुपर-4 के सभी मैचों में बारिश में संभावना जताई गई है। लेकिन, एसीसी ने सिर्फ इस एक मुकाबले के लिए ही अलग से रिजर्व डे रखा है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरु किया जाएगा। लेकिन, वेदर रिपोर्ट के मुताबिक इस समय पर भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में दो पड़ोसी मुल्कों के बीच के इस महत्वपूर्ण मैच को रिजर्व डे मिलना बेहद जरूरी था।
AUS vs SA: कन्कशन रूल बना ऑस्ट्रेलिया के लिए वरदान, दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया
शाहीन, नसीम और राऊफ टूर्नामेंट के टॉप-3 गेंदबाज
Asia Cup 2023 में पाकिस्तानी पेसर्स ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से सभी टीमों के बल्लेबाजों को बड़ी परेशानी में डाला है। टीम के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में शामिल शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ टूर्नामेंट के टॉप 3 विकेट टेकर हैं। इन तीनों गेंदाबाजों ने अब तक 3.3 मैच खेले हैंए जिसमें हारिस राऊफ 9 विकेट लेकर टॉप पर हैं। वहीं, शाहीन और नसीम ने 7.7 विकेट लेकर नंबर.3 और 4 पर मौजूद हैं।