बांग्लादेश की टीम में बदलाव, चोट के कारण Asia Cup 2023 से बाहर हुए इबादत हुसैन

0
99
Changes in Bangladesh team, Ibadat Hossain ruled out of Asia Cup 2023 due to injury latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

ढ़ाका। Asia Cup 2023 से ठीक एक सप्ताह पहले बांग्लादेश के लिए बुरी खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है, वे टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक है। एबदाओत एशिया कप की प्रारंभिक टीम का हिस्सा थे। उन्हें पिछले महीने खेली गई अफगानिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज के दौरान एंटिरियर क्रूसिएट लिगामेंट(ACL) की चोट लगी थी।

जिसके बाद यह पता चला कि उन्हें इस चोट से उभरने के लिए कम से कम छह सप्ताह के पुनर्वास की आवश्यकता होगी। ऐसे में अक्टूबर में आयोजित होने वाले विश्व कप से पहले बांग्लादेश बोर्ड इबादत की चोट को बढ़ाने का जोखिम नहीं लेना चाहता है। हालही में कुछ दिन पहले Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम की घेषणा हुई थी, जिसमें शाकिब-अल-हसन को टीम का नया वन-डे कप्तान बनाया गया।

IND vs IRE: तीसरे टी20 पर बारिश का साया, धुल सकते हैं क्लीन स्वीप के अरमान

अनकैप्ड युवा गेंदबाज लेगा इबादत की जगह

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयन पैनल ने इबादत हुसैन की जगह Asia Cup 2023 के लिए 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब को चुना है। तंजीम अन्डर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 में बांग्लादेश की विजयी टीम का हिस्सा था और हालही में खेली गई एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सिर्फ तीन मैचों में नौ विकेट चटकाए थे।

ISSF World Shooting Championship: सिफ्ट कौर सामरा का कमाल, हासिल किया एक और ओलंपिक कोटा

बांग्लादेश के नए कप्तान बने शाकिब

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(BCB) ने शाकिब-अल-हसन को वन-डे फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया गया है, वे Asia Cup 2023 में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। तमीम इकबाल के वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद से बांग्लादेशी बोर्ड ने आने वाले प्रमुख टूर्नामेंटों के लिए देश के नंबर-1 ऑलराउंडर को नेतृत्व की भूमिका सौंपी है। तामिम ने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था। बाद में उन्होंने संन्यास लेने के अपने फैसले को बदल दिया लेकिन, कप्तानी पद छोड़ने का अपना निर्णय बनाए रखा।

Asia Cup 2023: टीम चयन तो हो गया, अब समझ लीजिए प्लेइंग XI का गणित

आने वाले इन दो महीनों में दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने वाले हैं जिसमें एशिया कप और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का नाम शामिल है। Asia Cup 2023 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। वहीं, 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप की शुरुआत होने वाली है और इन दो प्रमुख टूर्नामेंटों से पहले बोर्ड ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शाकिब-अल-हसन को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम को सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज भी खेलनी है।

Chess World Cup: भारत के प्रज्ञानानंद फाइनल में पहुंचे, रचा इतिहास

Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम

शाकिब अल हसन(कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here