World Badminton Championship आज से, प्रणय और लक्ष्य से पदक की उम्मीद; सात्विक-चिराग की जोड़ी दिखाएगी दम

0
81
World Badminton Championship Starting today, pv sindhu, kidambi Srikanth, lakshya sen and hs prannoy will be in action, eyes on satvik-Chirag Duo

कोपेनहेगन। World Badminton Championship: आज से वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप की धूम मचने वाली है। पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत समेत कई स्टार प्लेयर इस बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपना दम दिखाते नजर आएंगे। यह वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का 28वां संस्करण है, जो डेनमार्क के कोपेनहेगन में आज से 28 अगस्त तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लेकिन जिन प्लेयर्स पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी उनमें सबसे ऊपर एस एस प्रणय हैं। प्रणय ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेला था और मई में चीन के वेंग होंग यांग को 3-2 से हराकर मलेशिया मार्स्टस का खिताब अपने नाम किया था। प्रणय का पहला मैच फिनलैंड के खिलाड़ी काले कोलजोनेन के साथ होगा।

Asia Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, वर्ल्ड कप स्कवॉड भी हो सकता है घोषित

सात्विक-चिराग की जोड़ी पर होंगी निगाहें

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की वर्ल्ड नंबर 2 जोड़ी ने इस साल काफी दमदार खेल दिखाया है। यह जोड़ी 2023 में इंडोनेशिया ओपन, एशियन चैम्पियनशिप, स्विस ओपन और कोरिया ओपन जीत चुकी है। इसके चलते सात्विक-चिराग से World Badminton Championship में मेडल की काफी उम्मीद है। इनके अलावा लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत से भी अच्छे प्रदर्शन की आशा है। 2021 के संस्करण में श्रीकांत ने सिल्वर, वहीं लक्ष्य ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारत की तरफ से वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा मेडल पीवी सिंधु ने जीते हैं।

IND vs IRE: टीम इंडिया की जीत के हीरो बने रिंकू सिंह, पहली पारी में बनाए दनादन रिकॉर्ड

भारतीयों में पीवी सिंधु ने जीते सबसे ज्यादा मेडल

सिंधु ने अब तक एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है। सिंधु ने 2019 में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर वूमेन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था। लेकिन इसके बाद World Badminton Championship में सिंधु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह एक भी मेडल जीतने में कामयाब नहीं हुईं। इस बार उम्मीद है कि वो अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराएंगी। 1977 से लेकर अभी तक भारत बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक गोल्ड, चार सिल्वर समेत 13 मेडल हासिल कर चुका है। प्रकाश पादुकोण ने भारत को 1983 में ब्रॉन्ज के रूप में पहला मेडल दिलाया था।

Women’s FIFA World Cup 2023: स्पेन बना पहली बार विजेता, फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराया

World Badminton Championship में भारत की टीम इस प्रकार है

महिला एकल: पीवी सिंधु

पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय

पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी

महिला युगल: गायत्री गोपीचंद/त्रीसा जॉली, अश्विनी भट्ट के/शिखा गौतम

मिश्रित युगल: रोहन कपूर/एन सिक्की रेड्डी, वेंकट प्रसाद/जूही देवांगन

world wrestling championship 2023 में नहीं उतरेंगे बजरंग और दीपक पूनिया

World Badminton Championship का शेड्यूल

सोमवार 21 अगस्त: राउंड ऑफ 64 (पुरुष एकल), राउंड ऑफ 48 (अन्य सभी श्रेणियां)

मंगलवार 22 अगस्त: राउंड ऑफ 32 (पुरुष एकल), राउंड ऑफ 48 और 32 (अन्य सभी श्रेणियां)

बुधवार, 23 अगस्त: राउंड ऑफ 32

गुरुवार, 24 अगस्त: राउंड ऑफ 16

शुक्रवार, 25 अगस्त: क्वार्टर-फाइनल

शनिवार, 26 अगस्त: सेमीफाइनल

रविवार, 27 अगस्त: फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here