IND vs WI: आज सीरीज बचाने की मशक्कत, जीत के लिए बदलाव जरूरी है, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

0
266
IND vs WI 3rd T20 today, team India struggling to save series, few changes could be seen today, know the possible playing XI
Advertisement

त्रिनिडाड। IND vs WI: टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भिडऩे वाली है। इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबलों के बाद हार का सामना करना पड़ा। आज करो या मरो के मैच में टीम इंडिया हर हाल में सीरीज में वापसी करना चाहेगी। वहीं तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि दूसरे मैच के बाद पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठने लगे है। ऐसे में पंड्या पर भी दबाव होगा। तीसरा मैच अहम है और इसलिए पंड्या चाहेंगे कि वह बिना किसी एक्सपेरिमेंट के अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 उतारें।

IND vs WI: तीसरे टी20 में गिल और सैमसन पर लटकी तलवार; जायसवाल की एंट्री तय

कुलदीप यादव की हो सकती है वापसी

भारतीय टीम को IND vs WI दूसरे मैच में एक बदलाव करना पड़ा था। टीम ने कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को टीम में चुना था। टीम इंडिया को हालांकि मजबूरी में ये बदलाव करना पड़ा था क्योंकि कुलदीप में दूसरे टी20 मैच से पहले नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई थी और इसी कारण वह दूसरा मैच खेले नहीं थे। अगर कुलदीप फिट हो जाते तो उनकी वापसी तय है। ऐसे में उनकी जगह टीम में आए रवि बिश्नोई को बाहर जाना पड़ा सकता है।

पाकिस्तान बोर्ड ने की आधिकारिक घोषणा, Inzamam-ul-Haq दूसरी बार संभालेंगे चीफ सिलेक्टर का पद

मैदान पर दिखेगी नई ओपनिंग

IND vs WI तीसरे टी20 में टीम एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं उनका साथ शुभमन गिल निभाते हुए दिखेंगे। इसके अलावा नंबर 3 पर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। ईशान आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी पहले इस नंबर पर खेल चुके हैं।

पाकिस्तान बोर्ड ने की आधिकारिक घोषणा, Inzamam-ul-Haq दूसरी बार संभालेंगे चीफ सिलेक्टर का पद

मिडल ऑर्डर में सूर्या-संजू

वहीं नंबर 4 पर इस मैच में सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। इसके अलावा नंबर 5 पर तिलकर वर्मा को देखा जा सकता है। तिलक IND vs WI सीरीज में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में सामने आए हैं। वहीं नंबर 6 पर एक बार फिर संजू सैमसन को देखा जा सकता है। सैमसन के लिए ये मैच काफी अहम साबित होगा क्योंकि उन्होंने अभी तक पूरी सीरीज में एक भी अच्छी पारी नहीं खेली है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर को कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ भी मिलेगा।

IND vs WI: हार्दिक हरवा रहे मैच, ऐसी गलतियां जो पड़ रही टीम इंडिया पर भारी

IND vs WI तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here