IND vs WI: पहला वनडे आज, बदली नजर आएगी पूरी टीम; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
254
Advertisement

त्रिनिडाड। IND vs WI: टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने के बाद रोहित की पलटन पहले वनडे मुकाबले में गुरुवार को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। इस साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि, कप्तान रोहित को सीरीज के ओपनिंग मैच में प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इसमें सबसे अहम स्पिन गेंदबाजी है। वर्ल्ड कप के दौरान भारत का मुख्य स्पिनर कौन होगा? इस रेस में फिलहाल दो नाम हैं, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल। दोनों विश्व कप में एकसाथ खेलें, टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए इसकी संभावना कम लग रही। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जिसे मौका मिलेगा, उसका विश्व कप के लिए दावा पक्का हो जाएगा।

Asian Games: भारतीय फुटबॉल टीम को खेल मंत्रालय ने दिखाई हरी झंडी, अंडर-23 पुरूष तथा महिला टीम लेगी हिस्सा

आज के मैच में स्पिनर्स पर रहेगा दारोमदार

IND vs WI वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जाना है। केंसिंग्टन की पिच पर गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। खासतौर पर स्पिनर्स अपनी फिरकी के दम पर बल्लेबाजों को जमकर जीना हराम करते हैं। बारबाडोस के इस मैदान की पिच स्लो रहती है और गेंद बल्ले पर फंसकर आती है। ऐसे में इस ग्राउंड पर बैटिंग बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। केंसिंग्टन ओवल में अब तक कुल 49 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 22 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 25 मैचों में मैदान टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने मारा है।

SL vs Pak 2nd Test: अब्दुल्लाह शफीक ने जड़ा अपना पहला दोहरा शतक, पाकिस्तान को 397 रन की बढ़त

रोहित के सलामी जोड़ीदार पर भी होंगी निगाहें

IND vs WI पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने कौन उतरेगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा। शुभमन गिल का नाम रेस में सबसे आगे है और हाल के मैचों में गिल ही रोहित के पार्टनर रहे हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट के पास रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन का भी विकल्प होगा। रुतुराज की हालिया फॉर्म जोरदार है, तो ईशान किशन भी दूसरे टेस्ट में तूफानी अर्धशतक लगाकर आए हैं।

Japan Open: सात्विक-चिराग का विजयी अभियान जारी; अंतिम 16 में पहुंचे, लक्ष्य सेन ने हमवतन प्रियांशु को हराया

चहल पर भारी पड़ सकता है कुलदीप का दावा

स्पिन डिपार्टमेंट में कॉम्पिटिशन के बाद भी कुलदीप यादव ने बीते 1 साल में वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है। 2023 की अगर बात करें तो वो भारत के लिए 9 में से 8 वनडे में उतरे और 21.13 की औसत से 15 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट भी 5.41 रहा। वहीं, वेस्टइंडीज में भी इस चाइनामैन गेंदबाज का अच्छा रिकॉर्ड है। IND vs WI वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिलता है और उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो फिर रिस्ट स्पिनर के तौर पर वर्ल्ड कप के लिए वो चहल से रेस में आगे निकल जाएंगे।

Torneo Del Centenario 2023: स्पेन ने करीबी मुकाबले में भारत को 2-1 से हराया, आज नीदरलैंड्स से सामना

चहल ने इस साल दो वनडे ही खेले

कुलदीप ने कमबैक के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, बीते 1 साल में अगर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें तो कुलदीप के मुकाबले वो फीके नजर आए हैं। चहल ने बीते 12 महीने में 6 वनडे में 26 की औसत से केवल 7 विकेट लिए हैं। वो इस अवधि में महंगे भी साबित हुए हैं। चहल पिछले वेस्टइंडीज दौरे पर खेले थे और उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए तीसरे वनडे में 4 विकेट भी लिए थे। हालांकि, इस साल चहल ने 2 ही वनडे खेले हैं। एक न्यूजीलैंड और दूसरा श्रीलंका के खिलाफ। दो मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। ऐसे में IND vs WI सीरीज में चहल के मुकाबले कुलदीप यादव का दावा अधिक मजबूत नहर आता है।

World Cup 2023: बड़ी खबर, बदल सकती है IND vs PAK मुकाबले की तारीख; जल्द होगा फैसला

IND vs WI पहले वनडे में भारतीय टीम संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here