IND vs WI: बारिश ने धोया दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने जीती सीरीज लेकिन गंवाए प्वाइंट्स

0
282
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ पर खत्म हुआ है। मैच के 5वें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। चार दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 2 विकेट खोकर 76 रन बना चुकी थी। वेस्टइंडीज की ओर से तेगनारायण चंद्रपॉल (24) और जर्मेन ब्लैकवुड (20) रन बनाकर क्रीज पर थे। इस मैच को जीतने के लिए जहां वेस्टइंडीज की टीम को 288 रनों की जरूरत थी, वहीं टीम इंडिया की कोशिश 8 विकेट लेने पर थीं। लेकिन बारिश रुकी नहीं और मैच पूरा नहीं हो पाया। पहला मैच पारी और 141 रनों से जीतने वाली टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया।

सीरीज जीते लेकिन पॉइंट्स गंवाए

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में लगातार 5वीं टेस्ट सीरीज और विंडीज टीम के खिलाफ लगातार नौवीं सीरीज अपने नाम की। 2002 के बाद से टीम इंडिया उससे कोई टेस्ट नहीं हारी है। इसके बावजूद भारतीय टीम को नुकसान जरूर हुआ। IND vs WI मैच ड्रॉ होने के कारण टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पूरे 12 पॉइंट्स हासिल करने से चूक गई। उसे सिर्फ 4 पॉइंट्स से संतोष करना पड़ा। वहीं विंडीज टीम को भी 4 पॉइंट्स के साथ खाता खोलने का मौका मिला।

SL vs PAK 2nd Test: पहली पारी में 166 रन पर सिमटी श्रीलंका, पाकिस्तान को मिली 21 रन की बढ़त

चौथे दिन तक यह थी खेल की स्थिति

बता दें कि पहली पारी में 183 रन की लीड लेने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी की बैटिंग शुरू की। IND vs WI टेस्ट की दूसरी पारी में टीम 2 विकेट खोकर 181 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने हाफ सेंचुरी लगाईं। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को दूसरी पारी खेलने का मौका दिया गया। यहां से दिन खत्म होने से पहले ही रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज की टीम को 2 झटके दे भी दिए।

Durand Cup 2023: एक महीने तक चरम पर होगा फुटबॉल का रोमांच, 3 अगस्त से आगाज

चौथे दिन भी बारिश बनी थी बाधा

इससे पहले IND vs WI दूसरे टेस्ट का चौथे दिन खेल आधे घंटे करीब पहले शुरू हुआ। भारत को पहले ओवर में ही मुकेश कुमार ने सफलता दिलाई और सेट बल्लेबाज एलिक एथानजे को बाहर का रास्ता दिखाया। फिर मोहम्मद सिराज की आंधी आई और उन्होंने एक घंटे के अंदर ही चार विकेट झटके और वेस्टइंडीज की टीम को 255 रन के स्कोर पर समेट दिया। सिराज के पांच विकेट की बदौलत भारत ने 183 रनों की लीड पहली पारी में ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here