कोलोंबो। SL vs PAK के दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है। जिसमें पाकिस्तान के टीम ने श्रीलंका को सिर्फ 166 रन पर ऑलआउट कर दिया तथा अपनी पहली पारी में आगे खेलते हुए 28.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए है। 21 रन से पीछे चल रही पाकिस्तान की ओर से इस समय क्रीज पर अब्दूल्लाह शाफिक 99 गेंदों में 74 रन तथा कप्तान बाबर आजम 21 गेंदों में 8 रन बनाकर मौजूद है। कोलोंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदाबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान श्रीलंका के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया।
Durand Cup 2023: एक महीने तक चरम पर होगा फुटबॉल का रोमांच, 3 अगस्त से आगाज
धनंजय और चांदीमल ने संभाली पारी
SL vs PAK टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। मेहमान टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत से विकेट चटकाना शुरु कर दिया था। श्रीलंका ने निशान मधुश्का(4), कुसल मेंडिस(6), एंजिलो मेथ्यूज(9) और कप्तान दिमुथ करूणारत्ने(17) के रूप में अपने 4 विकेट सिर्फ 36 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धनंजय डी सिल्वा ने दिनेश चांदीमल के साथ मिलकर टीम पर से भारी दबाव हटाया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 118 गेंदों में 85 रन की साझेदारी की। दिनेश ने 60 गेंदों में 34 रन बनाए। वहीं, धनंजय ने 68 गेंदों में 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने 20.4 ओवर में 69 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा नसीम शाह ने 3 विकेट तथा शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट प्राप्त किया।
अब्दुल्लाह और शान की शतकीय साझेदारी
SL vs PAK 166 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। 13 रन पर इमाम-उल-हक(6) का विकेट गवांने के बाद ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने शान मसूद के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 116 गेंदों में 108 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्तिथि में ला दिया है। शान मसूद 47 गेंदों में 51 रन बनाकर पवैलियन लौट गए है। वहीं, अब्दुल्लाह ने 99 गेंदों में नाबाद 74 रन बना लिए है। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नेंडो ने 7 ओवर में 41 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए है।